पिता ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट
Bhopal News: प्रदेश के कटनी जिले में एक छात्र को झाडू लगाने से इंकार करने पर बेरहमी से मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। यह मामला जिले के जनशिक्षा केंद्र ढीमरखेड़ा के अंतर्गत शासकीय माध्यमिक शाला गनियारी का है, जहां पर शिक्षिका ने सातवीं कक्षा के छात्र के साथ मारपीट की ।
यह भी पढ़िए Bhopal News: सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर निरस्त होगी प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्तियां
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गनयारी में अतिथि शिक्षक देवती बर्मन ने बुधवार को सातवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र हिमांशु पाण्डे से कक्षा में झाड़ू लगाने को कहा था। छात्र ने झाड़ू लगाने से इंकार किया तो अतिथि शिक्षक देवती बर्मन आग बबूला हो गई और लाठी डंडे से छात्र को बेरहमी से पीट दिया। छात्र रोते हुए शाला से घर लौट आया और अपने माता-पिता से बताया की मेडम के कहने पर झाड़ू नहीं लगाया तो मेडम ने लाठी से मारा है। छात्र के बायां हाथ की हथेली और पीठ में चोट आईं हैं।
पिता ने बच्चे को साथ में लेकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। छात्र की पीड़ा को देखकर पिता ने शासकीय माध्यमिक शाला गनयारी के प्रभारी लखन बागरी को फोन के माध्यम के अवगत कराते हुए बताया गया कि अतिथि शिक्षिका ने छात्र को बेरहमी से पीटा है। जिसका मामला संज्ञान में है। वहीं इस संबंध में विकासखंड शिक्षा अधिकारी संयुक्ता उइके ने बताया कि यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं है।
दोस्तों आपके लिए एक जानकारी है अगर आप भी भारत के नागरिक हैं तो आपको हमारे Whatsapp Channel से जरूर जुड़ना चाहिए क्योंकि भारत की जितनी भी लेटेस्ट न्यूज़ , सरकारी नौकरी या कोई अन्य नौकरी या किसी भी प्रकार की सरकारी योजना है किसी भी प्रकार का अपडेट आपको Whatsapp Channel के माध्यम से आसान भाषा में दिया जाता है और वेबसाइट के माध्यम से भी दिया जाता है तो आप चाहें तो नीचे दिए गए लिंक के जरिए से जुड़ सकते हैं।
अगर ऐसा हुआ है तो जांच कराई जाएगी। इस बारे में ढीमरखेडा थाना प्रभारी मो. शाहिद खान का कहना है कि मामले को लेकर पीडि़त पक्ष थाना आया था, जिस पर शिक्षिका को बुलाया गया था। पीडि़त पक्ष से शिक्षिका ने थाना में ही अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगी ली है।