सीपीआई ने जज्जी बस स्टेंड पर किया प्रदर् शन
MP News: रेल यात्री किराए में लगातार वृद्धि और निजी बस मालिकों की मनमानी से प्रदेश के यात्री परेशान हैं। सवारी रेल गाडिय़ों को एक्सप्रेस में बदलकर दिखने से ज्यादा किराया वसूला जा रहा है। ऐसे में बंद किए जा चुके राज्य परिवहन निगम को दोबारा शुरू करने की बहुत आवश्यकता है। ताकि जिले और प्रदेश के यात्रियों को सस्ती, सुलभ और सुरक्षित परिवहन सेवा उपलब्ध हो सके। यह बात भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव मनोहर मिरोठा ने शुक्रवार को जज्जी बस स्टैंड पर प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्यव्यापी आन्दोलन सरकारी राज्य परिवहन निगम को पुन: शुरू करने के कॉल पर जिला पार्टी गुना द्वारा जज्जी बस स्टैंड पर प्रदर्शन किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश रेल सेवाओं के मामले में अत्यंत पिछड़ा हुआ है। बहुत से जिले ऐसे है जो रेल सेवा से वंचित हैं। ग्रामीण आम जनता यातायात के लिए पूरी तरह निजी बस सेवाओं पर निर्भर है
जिससे बस मालिक मनमर्जी का किराया वसूल रहे हैं। बसों की हालत बहुत खराब है। उनकी ना फिटनेस होती है और ना बीमा। जिससे लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। निजी क्षेत्र की बसों में महिलाएं असुरक्षित रहती हैं। पार्टी की मांग है कि इन सभी असुविधा से बचने और राज्य सरकार के खजाने मे धन बढ़ाने राज्य परिवहन निगम को पुन: शुरू कर सरकारी बसें मध्यप्रदेश में अतिशीघ्र शुरू की जाए।
दोस्तों आपके लिए एक जानकारी है अगर आप भी भारत के नागरिक हैं तो आपको हमारे Whatsapp Channel से जरूर जुड़ना चाहिए क्योंकि भारत की जितनी भी लेटेस्ट न्यूज़ , सरकारी नौकरी या कोई अन्य नौकरी या किसी भी प्रकार की सरकारी योजना है किसी भी प्रकार का अपडेट आपको Whatsapp Channel के माध्यम से आसान भाषा में दिया जाता है और वेबसाइट के माध्यम से भी दिया जाता है तो आप चाहें तो नीचे दिए गए लिंक के जरिए से जुड़ सकते हैं।
प्रदर्शन में जिला सचिव मनोहर मिरोठा, अमीर उल्ला खान, रफीक खान, नाथूलाल कोरी, लक्ष्मीनारायन नामदेव, जावेद खान, रफीक खान, सुनील कुशवाह, मुस्ताक खान, राकेश राणा, संजय निवारिया, मेहबूब खान, जीवन जाटव, अन्ना कुशवाह, बहादुर सिंह कुशवाह , राम कि शन कश्यप, रामकृष्ण रजक, सोनू खान, बंटी खान, अंसार खान, चंद्रभान अहिरवार, शकील भाई, हजारीलाल, खालिद भाई, खलील भाई आदि उपस्थित थे।