घटना गुरुवार रात की बताई जा रही है। हादसा उस समय हुआ जब तीनों लोग एक मंदिर की ओर जा रहे थे।
राजस्थान के करौली जिले में बड़ा हादसा हुआ है। यहां ट्रेन की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। घटना गुरुवार रात की बताई जा रही है। हादसा उस समय हुआ जब तीनों लोग एक मंदिर की ओर जा रहे थे।
नारौली डांग पुलिस चौकी प्रभारी अभिजीत कुमार ने बताया कि हादसा गुरुवार रात सपोटरा उपखंड के निमोदा रेलवे स्टेशन के पास हुआ। पीड़ित गंगापुर से रणथंभौर स्थित मंदिर की ओर पैदल जा रहे थे। बारिश के कारण कई जगह जलभराव होने से तीनों रेलवे ट्रैक पर चलने लगे। इसी दौरान ट्रेन आ गई और तीनों को कुचल दिया।
तीनों की पहचान 14 वर्षीय श्याम, 41 वर्षीय कालू उर्फ दर्शन और 31 वर्षीय तरन के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि हादसे में श्याम (14), कालू उर्फ दर्शन (41), तरुण (31) निवासी हरिजन बस्ती गंगापुर सिटी की मौत हो गई।
तीनों की मौत दिल्ली-इंदौर सुपरफास्ट ट्रेन की चपेट में आने से हुई। लोको पायलट ने निमोदा स्टेशन मास्टर को घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तीनों गंगापुर से रणथंभौर के एक मंदिर तक पदयात्रा पर जा रहे थे। उन्होंने बताया कि मृतकों के परिजनों को शुक्रवार सुबह सूचना दी गई।