दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नोएडा में एक हत्या के मामले में वांछित लेडी डॉन काजल खत्री को गिरफ्तार किया है। लेडी डॉन ने इस साल जनवरी में शूटर भेजकर एक एयरलाइन क्रू मेंबर की हत्या करवाई थी। मृतक एक बड़े गैंगस्टर का भाई था। लेडी डॉन को नोएडा में एयरलाइन क्रू मेंबर की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। नोएडा में एक एयरलाइन में क्रू मेंबर के तौर पर काम करने वाले सूरजमन की जनवरी 2024 में शूटर भेजकर हत्या करवाई गई थी। नोएडा और दिल्ली पुलिस द्वारा वांछित लेडी डॉन काजल खत्री को दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। काजल खत्री जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर कपिल मान की गर्लफ्रेंड है।
Read also :- - पेजर अटैक के बाद क्या छिड़ेगा युद्ध? अमेरिका भी डरा, ईरान को दी चेतावनी
लेडी डॉन काजल खत्री पर 25 हजार रुपये का इनाम था। 19 जनवरी 2024 को एयरलाइन में काम करने वाले सूरजमन की 2 शूटरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हत्या की जांच में पता चला कि काजल खत्री नाम की लेडी डॉन ने हत्या के लिए दोनों शूटरों को हायर किया था। काजल खत्री गैंगस्टर कपिल मान की गर्लफ्रेंड है। सूरजमान दिल्ली के कुख्यात गैंगस्टर परवेश मान का भाई था। परवेश की कुख्यात गैंगस्टर कपिल मान से दुश्मनी थी। कपिल मान जेल में था।
इसलिए उसने सूरजमान को खत्म करने का काम अपनी गर्लफ्रेंड और लेडी डॉन काजल को दिया था। दिल्ली पुलिस के मुताबिक काजल खुद को जेल में बंद गैंगस्टर कपिल मान की पत्नी बताती है और जेल रिकॉर्ड में भी कपिल मान ने काजल को अपनी पत्नी बताया है। अपने पिता की हत्या का बदला लेने के लिए गर्लफ्रेंड से मरवाया पुलिस के मुताबिक जेल में बंद कपिल मान के पिता की हत्या परवेश मान ने ही की थी। कपिल ने इसका बदला परवेश के भाई की हत्या करके लिया। पुलिस के मुताबिक काजल ही कपिल का पूरा गैंग चलाती है। दिल्ली पुलिस ने काजल को गिरफ्तार कर नोएडा पुलिस को सौंप दिया है।