- नए साल में महाकाल मंदिर में दर्शन व्यवस्था पर जल्द होगा फैसला, आ सकेंगे 10 लाख श्रद्धालु

नए साल में महाकाल मंदिर में दर्शन व्यवस्था पर जल्द होगा फैसला, आ सकेंगे 10 लाख श्रद्धालु

25 दिसंबर से 2 जनवरी तक देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु उज्जैन के महाकाल मंदिर में दर्शन करने आएंगे। अनुमान है कि आठ दिनों के भीतर करीब 10 लाख श्रद्धालु यहां महाकाल मंदिर पहुंचेंगे। इस दौरान दर्शन व्यवस्था कैसी रहेगी, इस पर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा।

ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में नए साल की दर्शन व्यवस्था तय करने के लिए एक-दो दिन में प्रबंध समिति की बैठक होगी। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में अन्य विषयों पर भी चर्चा होने के संकेत हैं। मंदिर प्रशासन ने बैठक में रखे जाने वाले विभागों से जानकारी मांगी है।

यह भी पढ़िए- मध्य प्रदेश विधानसभा: डॉ. अंबेडकर पर केंद्रीय गृह मंत्री के बयान को लेकर मध्य प्रदेश विधानसभा में हंगामा

नए साल में 25 दिसंबर से 2 जनवरी तक देशभर से करीब 10 लाख श्रद्धालुओं के महाकाल के दर्शन के लिए आने की संभावना है। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर समिति सुचारू दर्शन व्यवस्था के लिए इंतजाम करने की तैयारी में जुटी है।

अगर आप देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों और विश्लेषणों से जुड़े रहना चाहते हैं, तो हमारे यूट्यूब चैनल और व्हाट्सएप  चैनल से जुड़ें। 'बेजोड़ रत्न' आपके लिए सबसे सटीक और बेहतरीन समाचार प्रदान करता है। हमारे यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब करें और व्हाट्सएप चैनल पर जुड़कर हर खबर सबसे पहले पाएं।

टेंडर जारी करने का निर्णय

देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं को किस तरह से कम समय में सुविधाजनक तरीके से भगवान महाकाल के दर्शन कराए जा सकें, इस पर निर्णय लेने के लिए प्रबंध समिति की बैठक आयोजित की जा रही है। दर्शन व्यवस्था के अलावा सुविधा प्रबंधन समेत अन्य टेंडर जारी करने पर भी बैठक में निर्णय लिया जा सकता है।

बता दें कि मंदिर में काम कर रही कुछ निजी कंपनियों का अनुबंध कई साल पहले खत्म हो चुका है। मंदिर समिति नए टेंडर जारी नहीं कर रही है। मंदिर में लड्डू बनाने का ठेका भी सालों से अनुबंध के आधार पर बढ़ाया जा रहा है।

इस पर हो सकता है फैसला

 बैठक में महाकाल महालोक होते हुए शक्ति पथ से चार धाम मंदिर के सामने से आम दर्शनार्थियों को मंदिर में प्रवेश देने की व्यवस्था को अंतिम रूप दिया जा सकता है। वीआईपी को नीलकंठ द्वार से और बुजुर्ग व दिव्यांग दर्शनार्थियों को अवंतिका द्वार से प्रवेश देने की योजना है।

 

31 दिसंबर और एक जनवरी को 250 रुपये की शीघ्र दर्शन टिकट व्यवस्था को भी यथावत रखने का फैसला लिया जा सकता है। मंदिर समिति अत्यधिक भीड़ वाले दिनों में इस व्यवस्था को स्थगित करती रही है।

यह भी पढ़िए- अंधेरे में अड्डा: देर रात तक नशा परोसना, अपराध को भी बढ़ावा देना

मंदिर समिति सुविधा प्रबंधन और आउटसोर्स कर्मचारियों की भर्ती के लिए नई कंपनी को ठेका दे सकती है। बैठक में टेंडर जारी करने के संबंध में भी फैसला लिया जा सकता है।

अगर आप देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों और विश्लेषणों से जुड़े रहना चाहते हैं, तो हमारे यूट्यूब चैनल और व्हाट्सएप  चैनल से जुड़ें। 'बेजोड़ रत्न' आपके लिए सबसे सटीक और बेहतरीन समाचार प्रदान करता है। हमारे यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब करें और व्हाट्सएप चैनल पर जुड़कर हर खबर सबसे पहले पाएं।

इस पर निर्णय लिया जा सकता है

नए साल की तैयारी नए साल की तैयारी के लिए एक-दो दिन में प्रबंध समिति की बैठक होगी। अध्यक्ष के निर्देश पर कुछ अन्य विषय भी शामिल किए जा सकते हैं। - गणेश कुमार धाकड़, प्रशासक महाकाल मंदिर

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag