कटनी जिले के कुठला थाना क्षेत्र के जटवारा गांव में शुक्रवार सुबह खून से लथपथ शव मिला। मृतक की पहचान कमलेश शर्मा के रूप में हुई है। कमलेश बालाघाट में कांस्टेबल के पद पर पदस्थ थे, लेकिन बाद में किसी कारणवश उन्हें बर्खास्त कर दिया गया था।
कटनी जिले के जटवारा गांव में शुक्रवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब पीपल के पेड़ के नीचे चबूतरे पर खून से लथपथ शव मिला। इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना कुठला थाना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार जिस व्यक्ति की हत्या हुई है वह बालाघाट में कांस्टेबल के पद पर पदस्थ था और कुछ समय पहले ही उसे सेवा से बर्खास्त किया गया था।
कुठला थाना क्षेत्र के ग्राम जटवारा निवासी 54 वर्षीय कमलेश उर्फ लाला शर्मा पुत्र दादूराम शर्मा बालाघाट पुलिस में आरक्षक के पद पर पदस्थ थे। बालाघाट के बैहर थाने में पदस्थ रहते हुए विभाग ने उन्हें बर्खास्त कर दिया था।
अगर आप देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों और विश्लेषणों से जुड़े रहना चाहते हैं, तो हमारे यूट्यूब चैनल और व्हाट्सएप चैनल से जुड़ें। 'बेजोड़ रत्न' आपके लिए सबसे सटीक और बेहतरीन समाचार प्रदान करता है। हमारे यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब करें और व्हाट्सएप चैनल पर जुड़कर हर खबर सबसे पहले पाएं।
इसके बाद से वह अपने गांव जटवारा में रह रहा था। शुक्रवार की सुबह जब ग्रामीण जागे और काम के लिए घरों से बाहर निकले तो गांव के गौरीशंकर मंदिर के सामने पीपल के पेड़ के नीचे चबूतरा देखा, जहां कमलेश का शव पड़ा था।
घटना की जानकारी गांव में होते ही सनसनी फैल गई और मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने घटना की सूचना कुठला पुलिस को दी। थाना प्रभारी अभिषेक चौबे टीम के साथ मौके पर पहुंचे। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के संबंध में जांच की जा रही है। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने गुरुवार को जिले के विभिन्न थानों में तैनात कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल समेत एक उपनिरीक्षक का तबादला कर दिया। सबसे ज्यादा तैनाती कोतवाली थाने में की गई है। जिसमें ढीमरखेड़ा से उपनिरीक्षक मुन्ना लाल करण, रंगनाथ नगर से कार्यवाहक प्रधान आरक्षक रामनारायण यादव, रामपाल बागरी, रक्षित केन्द्र से सुनील राजपूत, एनकेजे से हेमंत द्विवेदी, सिलौड़ी चौकी से आरक्षक रोशन तिवारी, रक्षित केन्द्र से दीपक तिवारी, यातायात से अंकित दुबे, बस स्टैंड चौकी से सौरभ तिवारी, रक्षित केन्द्र से लुटेज प्रजापति को कोतवाली थाना क्षेत्र में पदस्थ किया गया है।
अगर आप देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों और विश्लेषणों से जुड़े रहना चाहते हैं, तो हमारे यूट्यूब चैनल और व्हाट्सएप चैनल से जुड़ें। 'बेजोड़ रत्न' आपके लिए सबसे सटीक और बेहतरीन समाचार प्रदान करता है। हमारे यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब करें और व्हाट्सएप चैनल पर जुड़कर हर खबर सबसे पहले पाएं।
इसके अलावा कार्यवाहक प्रधान आरक्षक गणेश दत्त मिश्रा को एनकेजे से कुठला, देवेश भूरिया को निवार चौकी से लाइन, धर्मेंद्र यादव को लाइन से चौकी बिलहरी, आरक्षक आशीष सोनी को खिरहनी चौकी से तथा रणविजय कुमार सिंह को चौकी झिंझरी से जुहला बायपास यातायात चौकी पर पदस्थ किया गया है।
महिला आरक्षक सुनीता सिंह को रक्षित केंद्र से थाना स्लीमनाबाद, जयंत कोरी को थाना एनकेजे तथा दुर्गेश कुमार सिंह को थाना कुठला में पदस्थ किया गया है।