- पति को एमआरआई सेंटर के चेंजिंग रूम में छिपा हुआ मोबाइल मिला, जिसमें उसकी पत्नी के कपड़े बदलने का वीडियो बनाया जा रहा था

पति को एमआरआई सेंटर के चेंजिंग रूम में छिपा हुआ मोबाइल मिला, जिसमें उसकी पत्नी के कपड़े बदलने का वीडियो बनाया जा रहा था

भोपाल के मालवीय नगर स्थित मेडी स्कैन एमआरआई सेंटर में वार्ड बॉय चेंजिंग रूम में मोबाइल छिपाकर महिलाओं का वीडियो बनाता था। इसका खुलासा तब हुआ जब एक व्यक्ति अपनी पत्नी की जांच कराने आया। यहां उसे चेंजिंग रूम में मोबाइल छिपाकर रखा मिला, जब उसने उसे बाहर निकाला तो उसमें वीडियो रिकॉर्डिंग चल रही थी।

मालवीय नगर स्थित एमआरआई सेंटर मेडी स्कैन के चेंजिंग रूम में कपड़े बदलती महिलाओं की रिकॉर्डिंग होने का मामला सामने आया है। सेंटर का वार्ड बॉय चेंजिंग रूम की छत में मोबाइल छिपाकर वीडियो रिकॉर्डिंग शुरू कर देता था।

यह भी पढ़िए- पत्नी ने कर लिया था धर्म परिवर्तन, दीवारों पर लिखे 'शुभ लाभ' शब्द मिटाए... परेशान पति ने कर ली आत्महत्या

सेंटर में एमआरआई जांच कराने आई महिलाएं जब टेस्ट से पहले गाउन पहनती थीं तो उनकी रिकॉर्डिंग हो जाती थी। वार्ड बॉय की इस करतूत का खुलासा गुरुवार को तब हुआ, जब सेंटर में एमआरआई जांच कराने आई एक महिला के पति ने चेंजिंग रूम की छत में छिपा मोबाइल पकड़ लिया।

अगर आप देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों और विश्लेषणों से जुड़े रहना चाहते हैं, तो हमारे यूट्यूब चैनल और व्हाट्सएप  चैनल से जुड़ें। 'बेजोड़ रत्न' आपके लिए सबसे सटीक और बेहतरीन समाचार प्रदान करता है। हमारे यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब करें और व्हाट्सएप चैनल पर जुड़कर हर खबर सबसे पहले पाएं।

दंपत्ति ने जब प्रबंधन को इस बारे में बताया तो गलती मानने और वार्ड बॉय के खिलाफ शिकायत करने की बजाय वे बहस करने लगे, जिसके बाद पति-पत्नी भागकर अरेरा हिल्स थाने पहुंचे और शिकायत की।

पुलिस ने चेंजिंग रूम को सील कर दिया है। साथ ही आरोपी वार्ड बॉय के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि वह चेंजिंग रूम में महिलाओं का वीडियो कब से बना रहा था। और उसने ये वीडियो कहां भेजे।

तीन महीने से मेडी स्कैन में काम कर रहा है आरोपी

थाना प्रभारी मनोज पटवा ने बताया कि मेडी स्कैन में काम करने वाला वार्ड बॉय विशाल ठाकुर मूल रूप से उत्तर प्रदेश के अयोध्या का रहने वाला है। वह पिछले तीन साल से भोपाल के जहांगीराबाद इलाके में अपनी बहन के घर रह रहा था। आरोपी तीन महीने से मेडी स्कैन में वार्ड बॉय का काम कर रहा था।

पति जब चेंजिंग रूम में सामान लेने गया तो मामले का खुलासा हुआ

थाना प्रभारी मनोज पटवा ने बताया कि गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे दंपत्ति मेडी स्कैन सेंटर गए थे। यहां पत्नी का एमआरआई टेस्ट होना था। पत्नी चेंजिंग रूम में गई और स्कैन के लिए गाउन पहन लिया।

अगर आप देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों और विश्लेषणों से जुड़े रहना चाहते हैं, तो हमारे यूट्यूब चैनल और व्हाट्सएप  चैनल से जुड़ें। 'बेजोड़ रत्न' आपके लिए सबसे सटीक और बेहतरीन समाचार प्रदान करता है। हमारे यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब करें और व्हाट्सएप चैनल पर जुड़कर हर खबर सबसे पहले पाएं।

27 मिनट की रिकॉर्डिंग हो चुकी थी

लेकिन लौटते समय वह चेंजिंग रूम में कुछ सामान भूल गई थी, जिसके बाद उसका पति सामान लेने कमरे में गया तो उसकी नजर छत में छिपे मोबाइल पर पड़ी। उसने मोबाइल निकाला तो उसमें वीडियो रिकॉर्डिंग चल रही थी और 27 मिनट की रिकॉर्डिंग हो चुकी थी। पति ने इसकी जानकारी प्रबंधन को दी।

यह भी पढ़िए- MY Hospital Indore: एक महीने की दवाइयां एक साथ मिलती हैं, बार-बार अस्पताल आने की जरूरत नहीं

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag