- Road Accident: राजस्थान में सड़क हादसा, इंदौर के एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत

Road Accident: राजस्थान में सड़क हादसा, इंदौर के एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत

राजस्थान में एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। यह हादसा करौली-गंगापुर रोड पर सलेमपुर गांव के पास हुआ। पूरा परिवार कार से करौली गया था, लेकिन तेज रफ्तार बस ने उनकी कार को टक्कर मार दी।

शिवशक्ति नगर में रहने वाले एक परिवार के पांच सदस्यों की मंगलवार को राजस्थान में सड़क हादसे में मौत हो गई। पूरा परिवार तीन दिन पहले कार से करौली गया था। तेज रफ्तार बस ने उनकी कार को टक्कर मार दी।

यह भी पढ़िए- ज्योतिषियों की बेटियां बनीं देश की आंखों का तारा, अंडर-19 टी-20 विश्व कप के लिए हुईं चयनित

 एसीपी (परदेशीपुरा) सोनू डाबर के मुताबिक, हादसा राजस्थान के करौली-गंगापुर रोड पर सलेमपुर गांव के पास हुआ। शिवशक्ति नगर निवासी 64 वर्षीय नयन देशमुख अपनी पत्नी अनीता देशमुख, बेटी मनस्वी, बेटे खुश और बहन प्रीति भट्ट के साथ कार एमपी 09 सीएक्स 0543 में घूमने गए थे।

एक घायल की अस्पताल में मौत

तेज रफ्तार बस ने कार को टक्कर मार दी। सूचना मिलने पर कलेक्टर (करौली) नीलाभ सक्सेना, एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय समेत अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। हादसा इतना भीषण था कि चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

अगर आप देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों और विश्लेषणों से जुड़े रहना चाहते हैं, तो हमारे यूट्यूब चैनल और व्हाट्सएप  चैनल से जुड़ें। 'बेजोड़ रत्न' आपके लिए सबसे सटीक और बेहतरीन समाचार प्रदान करता है। हमारे यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब करें और व्हाट्सएप चैनल पर जुड़कर हर खबर सबसे पहले पाएं।

youtube- https://www.youtube.com/@bejodratna646

whataapp-https://whatsapp.com/channel/0029VaAG4A190x2t7VvoGu3v

एक घायल को अस्पताल भेजा गया, लेकिन उसकी भी मौत हो गई। मृतकों की पहचान कार में मिले सामान से हुई। करौली एसपी ने डीसीपी जोन-1 विनोद कुमार मीना और अभिनय विश्वकर्मा को फोन पर सूचना दी।

वापस लौटने की जल्दी में थे

रेजीडेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष रोहित मावले के अनुसार नयन देशमुख पीडब्ल्यूडी से रिटायर हैं। वे तेल का कारोबार करते थे। वे तीन दिन पहले परिवार के साथ कार से करौली गए थे। बेटा खुश इंजीनियरिंग का छात्र था। बेटी मनस्वी बीपीओ में काम करती थी।

अगर आप देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों और विश्लेषणों से जुड़े रहना चाहते हैं, तो हमारे यूट्यूब चैनल और व्हाट्सएप  चैनल से जुड़ें। 'बेजोड़ रत्न' आपके लिए सबसे सटीक और बेहतरीन समाचार प्रदान करता है। हमारे यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब करें और व्हाट्सएप चैनल पर जुड़कर हर खबर सबसे पहले पाएं।

youtube- https://www.youtube.com/@bejodratna646

whataapp-https://whatsapp.com/channel/0029VaAG4A190x2t7VvoGu3v

चूंकि खुश की परीक्षाएं चल रही हैं और मनस्वी को भी ज्यादा छुट्टी नहीं मिली। इसलिए उन्हें जल्दी लौटना पड़ा। देशमुख के घर पर ताला लगा है। उनके रिश्तेदार गुजरात में रहते हैं।

यह भी पढ़िए- महाकाल दर्शन: महाकाल मंदिर में भीड़ बढ़ी तो भस्म आरती रजिस्ट्रेशन बंद होगा…काल भैरव मंदिर के गर्भगृह में भी प्रवेश नहीं

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag