इंदौर में डॉक्टर हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस को शक है कि पत्नी के प्रेमी ने किसी को हत्या की सुपारी देकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया होगा। मामले में उज्जैन के वकील संतोष शर्मा की तलाश की जा रही है।
डॉ. सुनील साहू हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस उज्जैन के वकील संतोष शर्मा की तलाश कर रही है। संतोष का डॉ. सुनील की पत्नी सोनाली से प्रेम प्रसंग चल रहा था। आशंका है कि उसने सुपारी देकर हत्या करवाई है।
पत्नी और साले की भूमिका की जांच की जा रही है। वीआईपी परस्पर नगर निवासी 29 वर्षीय डॉ. सुनील की शुक्रवार रात कुंदन नगर स्थित उनके क्लीनिक (जीवन धारा) में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस शनिवार को उज्जैन के नीलगंगा इलाके में पहुंची तो वहां एक सफेद रंग की कार (एसयूवी) मिली।
अगर आप देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों और विश्लेषणों से जुड़े रहना चाहते हैं, तो हमारे यूट्यूब चैनल और व्हाट्सएप चैनल से जुड़ें। 'बेजोड़ रत्न' आपके लिए सबसे सटीक और बेहतरीन समाचार प्रदान करता है। हमारे यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब करें और व्हाट्सएप चैनल पर जुड़कर हर खबर सबसे पहले पाएं।
youtube- https://www.youtube.com/@bejodratna646
whataapp-https://whatsapp.com/channel/0029VaAG4A190x2t7VvoGu3v
गोली मारने के बाद अपराधी इसी कार से भागे थे। पुलिसकर्मी संतोष के घर में घुसे तो विवाद शुरू हो गया। परिजनों ने कार्रवाई का विरोध किया। इसी बीच संतोष छत से कूदकर भाग निकला। इसके बाद पुलिस ने डॉ. सुनील की पत्नी सोनाली को कुंभराज (गुना) से हिरासत में ले लिया।
रविवार रात राजेंद्र नगर थाने में एसीपी रुबीना मिजवानी ने उससे पूछताछ की तो उसने संतोष से प्रेम संबंध की बात कबूली। अफसरों का दावा है कि हत्या सुपारी देकर कराई गई है। शूटर की लोकेशन उत्तर प्रदेश की मिल रही है। जोन-1 डीसीपी विनोद कुमार मीना ने 20 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की टीम बनाई है।
आरोपी संतोष की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। उसकी गिरफ्तारी पर 5000 रुपये का इनाम भी घोषित किया गया है। हत्या सुपारी देकर कराए जाने की आशंका है। - अमित सिंह, एडिशनल पुलिस कमिश्नर
अगर आप देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों और विश्लेषणों से जुड़े रहना चाहते हैं, तो हमारे यूट्यूब चैनल और व्हाट्सएप चैनल से जुड़ें। 'बेजोड़ रत्न' आपके लिए सबसे सटीक और बेहतरीन समाचार प्रदान करता है। हमारे यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब करें और व्हाट्सएप चैनल पर जुड़कर हर खबर सबसे पहले पाएं।
youtube- https://www.youtube.com/@bejodratna646
whataapp-https://whatsapp.com/channel/0029VaAG4A190x2t7VvoGu3v
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज निकाली तो अपराधी सफेद रंग की एसयूवी कार में भागते नजर आए। कार वीआईपी परस्पर नगर, विज्ञान नगर, विदुर नगर की ओर जा रही थी। इससे जांच प्रेम प्रसंग की ओर मुड़ गई। डॉ. सुनील के फोन में सोनाली की कॉल रिकॉर्डिंग मिली है।
सोनाली गोपुर चौराहा स्थित एक आईटी कंपनी (पीएंडपी) में एसीओ के पद पर काम करती है। कंपनी के डायरेक्टर पुनीत वाधवानी एडवाइजरी फर्मों को एल्गो सॉफ्टवेयर सप्लाई करते हैं। संतोष की भी उज्जैन में एडवाइजरी फर्म है और इसका काम सोनाली के हाथ में था।