- जसवंत गिल मर्डर केस: जसवंत सिंह हत्याकांड में खालिस्तानी आतंकी की एंट्री, NIA की पूछताछ में शूटरों का खुलासा

जसवंत गिल मर्डर केस: जसवंत सिंह हत्याकांड में खालिस्तानी आतंकी की एंट्री, NIA की पूछताछ में शूटरों का खुलासा

ग्वालियर के डबरा में हुए जसवंत सिंह गिल हत्याकांड की जांच अब एनआईए की टीम कर रही है। खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप दल्ला और उसके करीबी प्रिंस के इशारे पर यह हत्या की गई थी। शूटरों को 5 लाख रुपए और कनाडा की सैर कराने का वादा किया गया था। जंगी ऐप से निर्देश मिल रहे थे।

ग्वालियर के डबरा में 7 नवंबर को हुए जसवंत सिंह गिल हत्याकांड की जांच के लिए एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) की टीम ग्वालियर पहुंच गई है। एनआईए की तीन सदस्यीय टीम और ग्वालियर के पुलिस अधिकारी जांच में जुटे हैं। एनआईए की टीम जांच के लिए इसलिए आई है क्योंकि जसवंत हत्याकांड के तार खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप दल्ला से जुड़े हैं।

यह भी पढ़िए- CG Cabinet Meet: छत्तीसगढ़ कैबिनेट में साल की आखिरी बैठक आज… 2025 के लिए हो सकते हैं बड़े फैसले

 दल्ला के निर्देश पर उसके करीबी प्रिंस ने जसवंत की हत्या की सुपारी शूटर नवतोज सिंह उर्फ ​​नीटू और अनमोलप्रीत सिंह उर्फ ​​विशाल को दी थी। फंडिंग सतपाल धारीवाल के जरिए हुई थी। इससे शक पैदा होता है कि अर्श दल्ला और सतपाल के बीच कोई कनेक्शन है। इसी के चलते अब जसवंत हत्याकांड में एनआईए की एंट्री हो गई है।

अगर आप देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों और विश्लेषणों से जुड़े रहना चाहते हैं, तो हमारे यूट्यूब चैनल और व्हाट्सएप  चैनल से जुड़ें। 'बेजोड़ रत्न' आपके लिए सबसे सटीक और बेहतरीन समाचार प्रदान करता है। हमारे यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब करें और व्हाट्सएप चैनल पर जुड़कर हर खबर सबसे पहले पाएं।

youtube- https://www.youtube.com/@bejodratna646

whataapp-https://whatsapp.com/channel/0029VaAG4A190x2t7VvoGu3v

रिश्तेदार ने ही की थी हत्या

बता दें कि 7 नवंबर को जसवंत सिंह गिल की हत्या उनके घर के बाहर बाइक पर आए दो शूटरों ने कर दी थी। जसवंत की हत्या उनके रिश्तेदार सतपाल ने की थी, क्योंकि सतपाल के भाई की हत्या जसवंत ने ही की थी।

जब जसवंत पैरोल पर जेल से बाहर आया तो उसे भाड़े के शूटरों ने मार डाला। दोनों शूटरों को पंजाब पुलिस ने मोहाली, पंजाब में पकड़ा था। तब पता चला था कि दोनों शूटर कनाडा में रहने वाले खालिस्तानी आतंकी अर्श दल्ला के निर्देश पर काम करते हैं। दोनों को प्रोडक्शन वारंट पर ग्वालियर लाया गया है। उनसे पूछताछ के लिए एनआईए की टीम भी ग्वालियर आ चुकी है।

जंगी ऐप के जरिए करते थे बात

शूटरों ने पूछताछ में खुलासा किया है कि बातचीत के लिए उन्हें जंगी ऐप उपलब्ध कराया गया था। जंगी ऐप से इंटरनेट कॉलिंग के जरिए उन्हें अर्श दल्ला के करीबी प्रिंस से निर्देश मिलते थे। इसी पर वे काम करते थे। अर्श दल्ला ने जसवंत की हत्या के बदले पांच लाख रुपये और डॉगी पासपोर्ट पर कनाडा बुलाने का झांसा दिया था।

 

अर्श दल्ला कनाडा में हुए शूटआउट में जेल जा चुका है, इससे पहले उसने दोनों शूटरों को बताया था कि वह जेल जा रहा है। अब प्रिंस जंगी एप के जरिए उनसे बात करेगा। जेल जाने से पहले अर्श दल्ला उनके संपर्क में था। शूटरों ने बताया कि न तो उन्हें पैसे मिले और न ही वे कनाडा जा सके। दोनों नशे के आदी हैं, इसलिए यह भी कहा गया कि कनाडा में उन्हें काफी नशा दिया जाएगा।

 

जंगी एप के जरिए ही बात क्यों?

 पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जंगी एप पर महज 10 सेकेंड में डाटा डिलीट हो जाता है। इसे इस्तेमाल करने के लिए किसी मोबाइल नंबर की जरूरत नहीं है। यूजरनेम और पासवर्ड के जरिए ही जंगी नंबर मिलता है।

यह भी पढ़िए- सरसों की फसल हटाकर बनाई जा रही थी बाउंड्री, किसानों और कॉलोनाइजर के बीच फायरिंग में एक की मौत

 इसके जरिए इंटरनेट कॉलिंग की जाती है। इसका सर्वर भी कनाडा में है। यहां से जांच एजेंसियों को आसानी से डाटा नहीं मिलता।

अगर आप देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों और विश्लेषणों से जुड़े रहना चाहते हैं, तो हमारे यूट्यूब चैनल और व्हाट्सएप  चैनल से जुड़ें। 'बेजोड़ रत्न' आपके लिए सबसे सटीक और बेहतरीन समाचार प्रदान करता है। हमारे यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब करें और व्हाट्सएप चैनल पर जुड़कर हर खबर सबसे पहले पाएं।

youtube- https://www.youtube.com/@bejodratna646

whataapp-https://whatsapp.com/channel/0029VaAG4A190x2t7VvoGu3v

सतपाल को भारत लाने की प्रक्रिया होगी।

 डीएसपी विवेक शर्मा ने बताया कि जसवंत हत्याकांड में सतपाल का कनेक्शन फंडिंग के जरिए साबित हुआ है। अब हम उन्हें भारत लाने के लिए विदेश मंत्रालय को पत्र लिखेंगे। दोनों शूटर 31 दिसंबर तक रिमांड पर हैं। उनकी रिमांड अवधि आगे भी बढ़ाई जाएगी।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag