- भोपाल में तैनात होंगे साइबर सब रजिस्ट्रार, प्रदेश में कहीं भी हो सकेगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

भोपाल में तैनात होंगे साइबर सब रजिस्ट्रार, प्रदेश में कहीं भी हो सकेगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

मध्य प्रदेश में जल्द ही प्रॉपर्टी का रजिस्ट्रेशन कराना बेहद आसान हो जाएगा। भोपाल के अरेरा हिल्स स्थित पंजीयन भवन में साइबर पंजीयन कार्यालय बनाया जा रहा है, जहां साइबर सब रजिस्ट्रार बैठेंगे और प्रदेश के किसी भी जिले में खरीदी गई प्रॉपर्टी का रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।

मध्य प्रदेश में जल्द ही प्रॉपर्टी का रजिस्ट्रेशन कराना बेहद आसान हो जाएगा। दरअसल, भोपाल के अरेरा हिल्स स्थित रजिस्ट्रेशन भवन में साइबर रजिस्ट्रेशन ऑफिस बनाया जा रहा है। इसमें साइबर सब रजिस्ट्रार बैठेंगे और प्रदेश के किसी भी जिले में खरीदी गई जमीन, मकान, प्लॉट और अन्य प्रॉपर्टी का रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।

यह भी पढ़िए- MP Crime: सरपंच ने ही शुरू किया था जिले में नशे का कारोबार, 10 लाख 60 हजार की MD ड्रग्स के साथ गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक, यह पूरी व्यवस्था वर्चुअल होगी, जिसमें स्लॉट बुकिंग से लेकर सबकुछ ऑनलाइन होगा। अब खरीदार चाहे मध्य प्रदेश का हो या दूसरे राज्य का या विदेश का, वह तय रजिस्ट्रेशन फीस देकर इस सुविधा का लाभ उठा सकेगा।

अगर आप देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों और विश्लेषणों से जुड़े रहना चाहते हैं, तो हमारे यूट्यूब चैनल और व्हाट्सएप  चैनल से जुड़ें। 'बेजोड़ रत्न' आपके लिए सबसे सटीक और बेहतरीन समाचार प्रदान करता है। हमारे यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब करें और व्हाट्सएप चैनल पर जुड़कर हर खबर सबसे पहले पाएं।

youtube- https://www.youtube.com/@bejodratna646

whataapp-https://whatsapp.com/channel/0029VaAG4A190x2t7VvoGu3v

ट्रायल के तौर पर दो खरीदारों की संपत्ति का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया गया।

 बताया जा रहा है कि संभवत: नए साल में यह व्यवस्था शुरू हो जाएगी। संपदा-2 सॉफ्टवेयर के लॉन्च होने के बाद यह सुविधा शुरू की जा रही है। ट्रायल के तौर पर दो विदेशी खरीदारों की संपत्ति का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया गया है।

सात से 10 साइबर सब रजिस्ट्रार

अरेरा हिल्स स्थित पंजीयन भवन में साइबर पंजीयन कार्यालय बनाया जा रहा है। यहां अत्याधुनिक मशीनों के साथ ही कंप्यूटर और कैमरे लगाए जा रहे हैं। यहां करीब सात से 10 साइबर सब रजिस्ट्रार के बैठने की व्यवस्था की जा रही है। यहां पंजीयन की पूरी प्रक्रिया वर्चुअल होगी। इसके लिए इन सभी सब रजिस्ट्रार को प्रशिक्षित भी किया जा रहा है।

यह भी पढ़िए- Ration Card Rules: 1 जनवरी से आपका राशन कार्ड रद्द होने का खतरा, इस तारीख तक तुरंत निपटा लें ये काम

वर्चुअल कैटेगरी में बुक होंगे स्लॉट

साइबर पंजीयन कार्यालय से रजिस्ट्री कराने के लिए खरीदार को वर्चुअल कैटेगरी में स्लॉट बुक कराना होगा। जिससे ऑनलाइन माध्यम से वीडियो कॉन्फ्रेंस की मदद से पंजीयन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इसमें खरीदार को एक जिले से दूसरे जिले में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

अगर आप देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों और विश्लेषणों से जुड़े रहना चाहते हैं, तो हमारे यूट्यूब चैनल और व्हाट्सएप  चैनल से जुड़ें। 'बेजोड़ रत्न' आपके लिए सबसे सटीक और बेहतरीन समाचार प्रदान करता है। हमारे यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब करें और व्हाट्सएप चैनल पर जुड़कर हर खबर सबसे पहले पाएं।

youtube- https://www.youtube.com/@bejodratna646

whataapp-https://whatsapp.com/channel/0029VaAG4A190x2t7VvoGu3v

विदेश से हो चुकी हैं दो रजिस्ट्री

पंजीयन विभाग के सूत्रों ने बताया कि साइबर पंजीयन कार्यालय शुरू करने से पहले विदेश में बैठे खरीदारों द्वारा दो रजिस्ट्री की जा चुकी हैं। इसमें हांगकांग के एक खरीदार ने भोपाल में और हॉलैंड के दूसरे खरीदार ने इंदौर में जमीन का सौदा किया है। उन्हें रजिस्ट्री कराने के लिए यहां आने की जरूरत नहीं पड़ी।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag