- 'पांच साल में करोड़पति बनने का सपना और प्यार के नाम पर लूट'

'पांच साल में करोड़पति बनने का सपना और प्यार के नाम पर लूट'

आज की ये रिपोर्ट आपको चौंका देगी। एक 24 साल की लड़की ने अमीर बनने के लिए जो रास्ता चुना, उसने रिश्तों, प्यार और भरोसे को पूरी तरह कलंकित कर दिया। आइए, जानते हैं कैसे यिन शुए नाम की इस लड़की ने सिर्फ 5 साल में करोड़पति बनने के सपने के लिए 8 अमीर बॉयफ्रेंड्स को लूटा।"


"चीन के एक छोटे शहर से आने वाली यिन शुए की कहानी फिल्म जैसी लगती है। लेकिन ये हकीकत है। गरीब परिवार से होने के कारण उसने ठान लिया था कि 5 साल में करोड़पति बनना है। पढ़ाई या नौकरी नहीं, उसने चुना शॉर्टकट – लव स्कैम का रास्ता।"


"यिन ने सबसे पहले अपनी खूबसूरती पर काम किया – प्लास्टिक सर्जरी करवाई, जिम ज्वाइन किया, और सोशल मीडिया पर हाई-क्लास प्रोफाइल बना डाली। टारगेट थे – बड़े शहरों में रहने वाले अमीर युवा। फिर शुरू हुआ ‘लव ट्रैप’ का खेल।"


"एक के बाद एक यिन ने 8 बॉयफ्रेंड बनाए। हर किसी से रिश्ता बनाकर उसके घर जाती और मौका देखकर महंगे इलेक्ट्रॉनिक्स, डिजाइनर बेल्ट, ब्रांडेड कपड़े – जो भी हाथ लगता, चुरा लेती। फिर उन्हें सेकेंड-हैंड ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बेचती।"


"सभी बॉयफ्रेंड्स को वो अलग-अलग कहानियां सुनाती। किसी से कहती वो स्टूडेंट है, किसी को कहती फैशन मॉडल। लेकिन उसका खेल तब खत्म हुआ, जब 9वें बॉयफ्रेंड के घर वो वेलेंटाइन डे के दिन चोरी करते हुए कैमरे में कैद हो गई।"

"बॉयफ्रेंड ने फौरन पुलिस को सूचना दी। पूछताछ में यिन ने सब कुछ कबूल कर लिया। जांच में सामने आया कि उसने अब तक करीब 22 लाख रुपये की चोरी कर ली थी। उसका लक्ष्य था – 5 साल में 10 करोड़ रुपये का मालिक बनना।"

"ऐसे केस अब तेजी से बढ़ रहे हैं। सोशल मीडिया और आकर्षक जीवनशैली का दबाव युवाओं को ऐसे जोखिम भरे कदम उठाने पर मजबूर कर रहा है।"

"चीन की यिन शुए की कहानी हमें सिखाती है कि प्यार का झांसा देकर कोई कितना नीचे गिर सकता है। और अगर आप ऑनलाइन डेटिंग या रिश्तों में हैं – तो सतर्क रहें। भावनाएं आपकी सबसे बड़ी पूंजी होती हैं – उन्हें यूं लुटने न दें।"


Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag