-
महागठबंधन के विरोध प्रदर्शन में हुआ पप्पू यादव और कन्हैया कुमार का अपमान! भाजपा ने कांग्रेस को निशाने पर लिया
बिहार की राजनीति में उस समय असहज स्थिति उत्पन्न हो गई जब कांग्रेस के नेता कन्हैया कुमार और पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को एक रैली के दौरान राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की मौजूदगी वाली खुली वैन में चढ़ने से रोक दिया गया। यह घटना तब हुई जब विपक्षी गठबंधन के नेता मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के विरोध में आयोजित कार्यक्रम में भाग ले रहे थे। जैसे ही कन्हैया और पप्पू यादव वैन की सीढ़ियां चढ़ने लगे, वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें रोक दिया। यह दृश्य कैमरे में कैद हो गया और अब इसके वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
इस घटनाक्रम को लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर तंज कसना शुरू कर दिया है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि जिस 'पप्पू' ने कांग्रेस को डुबोया, उसी पार्टी ने अब बिहार के एक और 'पप्पू' यानी पप्पू यादव को रुला दिया। उनका इशारा राहुल गांधी की ओर था, जिन्हें भाजपा अकसर 'पप्पू' कहकर तंज करती रही है। उन्होंने यह भी कहा कि पप्पू यादव जैसे वरिष्ठ और सम्मानित नेता के साथ ऐसा व्यवहार कांग्रेस और राजद की मानसिकता को दर्शाता है।
इस घटना ने कांग्रेस के अंदरूनी असंतोष और विपक्षी एकता की हकीकत पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। पप्पू यादव खुद भी कई बार गठबंधन में उचित सम्मान न मिलने की बात उठा चुके हैं। इस पूरे घटनाक्रम से विपक्षी खेमे की रणनीतिक एकता और सामंजस्य को लेकर राजनीतिक हलकों में नई चर्चाएं शुरू हो गई हैं।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!