मीडिया में चर्चा थी कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने इस्तीफा दे दिया है। वे विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमा सकते हैं। अब जानिए क्या है इस खबर की सच्चाई
बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ के वीआरएस और इस्तीफे की खबर सोमवार को मीडिया में आई, लेकिन शिक्षा विभाग और नीतीश सरकार की ओर से अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। यहां तक कि शिक्षा मंत्री सुनल कुमार सिंह ने भी मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि हमें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है, उन्हीं से पूछिए।
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही थी कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने इस्तीफा दे दिया है। कहा जा रहा था कि जेडीयू से टिकट मिलने के बाद डॉ. एस सिद्धार्थ विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमा सकते हैं, लेकिन अब अपर मुख्य सचिव ने भी इस खबर का खंडन कर दिया है। वहीं, शिक्षा मंत्री ने भी पहले इस बारे में जानकारी होने से इनकार किया था।
आपको बता दें कि तमिलनाडु के रहने वाले 1991 बैच के आईएएस अधिकारी एस सिद्धार्थ वर्तमान में शिक्षा विभाग के एसीएस, विमानन निदेशालय के निदेशक, एलएन मिश्रा संस्थान के निदेशक हैं। वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रधान सचिव भी रह चुके हैं और उनके सबसे करीबी अधिकारियों में से एक माने जाते हैं। उनके कार्यकाल में शिक्षा विभाग में कई सुधार हुए, जिनमें मॉडल स्कूलों की स्थापना, शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम और ऑनलाइन शिकायत निवारण तंत्र शामिल हैं।