प्रशांत किशोर ने मुस्लिम मतदाताओं से पूछा कि उन्हें मोदी चाहिए या योगी। इसके बाद उन्होंने कहा कि आप कहेंगे कि मोदी बहुत बुरे हैं, लेकिन ठीक है। आप कहेंगे कि योगी बर्दाश्त करने लायक नहीं हैं।
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सभी दल अपनी तैयारियों को पुख्ता करने में जुटे हैं। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव भारत गठबंधन के लिए मतदाता अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं। वहीं, प्रशांत किशोर की जनसुराज यात्रा कई महीनों से बिहार के अलग-अलग इलाकों से गुजर रही है। इस बीच, प्रशांत किशोर ने वोट बटोरने के लिए योगी आदित्यनाथ से मुसलमानों को डराना भी शुरू कर दिया है। एक चुनावी सभा में उन्होंने लाल कृष्ण आडवाणी से लेकर पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ तक का नाम लिया और आखिर में कहा कि योगी बर्दाश्त करने लायक नहीं हैं।
जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर का एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो पूर्णिया के मुस्लिम सम्मेलन का है, जिसमें प्रशांत किशोर मुसलमानों को योगी से डराते नजर आ रहे हैं। प्रशांत किशोर ने पहले आडवाणी और मोदी की तुलना की, जिसमें उन्होंने मुसलमानों से कहा कि आप आडवाणी को बर्दाश्त कर लेंगे लेकिन मोदी को नहीं और जब मोदी-योगी की तुलना होगी, तो आप मोदी को बर्दाश्त कर लेंगे लेकिन कहेंगे कि योगी बर्दाश्त नहीं।
पूर्णिया सम्मेलन का वीडियो
प्रशांत किशोर योगी का डर दिखाकर अल्पसंख्यकों के वोट बटोरना चाहते हैं। पूर्णिया के मुस्लिम सम्मेलन का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में प्रशांत किशोर ने लोगों से पूछा- आपको मोदी चाहिए या योगी? इसके बाद उन्होंने खुद जवाब दिया, "आप कहेंगे मोदी बहुत बुरे हैं, लेकिन कोई बात नहीं। आप कहेंगे कि योगी बर्दाश्त नहीं हो रहे। आडवाणी और मोदी में से आप आडवाणी को चुनेंगे।" पूर्णिया में उलेमाओं को राजनीतिक और सामाजिक नसीहत देते हुए पीके ने कहा कि मोदी आडवाणी से ज़्यादा ख़तरनाक हैं और योगी मोदी से ज़्यादा ख़तरनाक।
बिहार में त्रिकोणीय मुकाबला
इस बार प्रशांत किशोर ने बिहार में लड़ाई को त्रिकोणीय बना दिया है। भाजपा और जदयू के नेतृत्व वाला एनडीए गठबंधन यहाँ मज़बूत स्थिति में है। वहीं, राजद और कांग्रेस का अखिल भारतीय गठबंधन भी पूरी ताकत लगा रहा है। प्रशांत किशोर ने काफ़ी समय पहले ही जनसुराज यात्रा शुरू कर दी थी। उनकी सभाओं में अच्छी भीड़ भी जुट रही है। ऐसे में बिहार विधानसभा चुनाव में मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है।