- 'ममता बनर्जी डरी हुई हैं, TMC दहशत में है', बंगाल में SIR विरोध प्रदर्शनों पर भड़की BJP

'ममता बनर्जी डरी हुई हैं, TMC दहशत में है', बंगाल में SIR विरोध प्रदर्शनों पर भड़की BJP

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा कि ममता बनर्जी "फर्जी मतदाता सूचीकरण प्रक्रिया" से डरी हुई हैं, यही वजह है कि टीएमसी अब घबराई हुई है।

पश्चिम बंगाल की राजनीति में एक नया विवाद छिड़ गया है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी पार्टी टीएमसी पर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी "फर्जी मतदाता सूचीकरण प्रक्रिया" से डरी हुई हैं, यही वजह है कि टीएमसी अब घबराई हुई है।

प्रदीप भंडारी ने अपने आधिकारिक "X" अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा, "क्या ममता बनर्जी फर्जी मतदाताओं के नाम हटाए जाने से डरी हुई हैं? ममता बनर्जी की टीएमसी अब पूरी तरह से घबराई हुई है, क्योंकि बंगाल की लोकतांत्रिक व्यवस्था पर फर्जी मतदाताओं का नियंत्रण खत्म होने वाला है।"

ममता बनर्जी पर भाजपा का आरोप

उन्होंने 'X' पोस्ट में आगे लिखा कि ममता बनर्जी का हंगामा जनता के लिए नहीं, बल्कि उन मतदाताओं के लिए है जिन पर उनकी राजनीति टिकी है। भंडारी के अनुसार, ममता बनर्जी का सबसे बड़ा अवैध वोट बैंक तीन हिस्सों में बँटा हुआ है: अवैध घुसपैठिए, नकली वोटर आईडी वाले लोग और कट-मनी की राजनीति में शामिल लोग।

प्रदीप भंडारी ने कहा, "ममता बनर्जी जानती हैं कि जब वोटर लिस्ट से नकली नाम हटेंगे, तो घुसपैठ पर आधारित उनकी राजनीति ध्वस्त हो जाएगी।" उन्होंने दावा किया कि बंगाल में नकली वोटिंग और अवैध घुसपैठ की राजनीति लंबे समय से चल रही है, लेकिन अब एसआईआर प्रक्रिया के तहत वोटर लिस्ट के शुद्धिकरण के साथ यह खेल खत्म होने वाला है।

'सच्चाई का आईना' बनाम 'राजनीतिक दुष्प्रचार'

भंडारी ने अपने आधिकारिक 'X' पोस्ट के अंत में कहा, "ममता बनर्जी को जाना ही होगा ताकि पश्चिम बंगाल को अवैध घुसपैठ और नकली वोटिंग से बचाया जा सके।" प्रदीप भंडारी के इस बयान ने राजनीतिक गलियारों में गरमागरम बहस छेड़ दी है। भाजपा समर्थक इसे "सच्चाई का प्रतिबिंब" बता रहे हैं, वहीं तृणमूल कांग्रेस ने इसे "राजनीतिक दुष्प्रचार" करार दिया है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag