पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चीफ इलेक्शन कमिश्नर को एक लेटर लिखा है, जिसमें SIR प्रोसेस को अस्त-व्यस्त और खतरनाक बताया गया है। BJP ने उनके लेटर की आलोचना की है; जानें उन्होंने क्या कहा।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इलेक्शन कमीशन को लेटर लिखकर SIR प्रोसेस को कुछ समय के लिए रोकने की रिक्वेस्ट की है। लेटर में उन्होंने लिखा, "मैं आपसे रिक्वेस्ट करती हूं कि इस चल रहे प्रोसेस को रोकने के लिए कृपया दखल दें, ज़बरदस्ती की कार्रवाई बंद करें, सही ट्रेनिंग और सपोर्ट दें, और मौजूदा प्रोसेस और टाइमलाइन को अच्छी तरह से दोबारा देखें। अगर इस रास्ते को तुरंत ठीक नहीं किया गया, तो सिस्टम, अधिकारियों और नागरिकों के लिए इसके नतीजे ऐसे होंगे जिन्हें बदला नहीं जा सकता।
यह दखल न केवल ज़रूरी है बल्कि चुनावी प्रोसेस और हमारे डेमोक्रेटिक स्ट्रक्चर की ईमानदारी को बचाने के लिए ज़रूरी भी है। यह एक ऐसा समय है जिसमें ज़िम्मेदारी, इंसानियत और सही कदम उठाने की ज़रूरत है। मुझे भरोसा है कि आप बिना किसी और देरी के उसी हिसाब से काम करेंगे।"
BJP ने कसा तंज, जानें क्या कहा
राज्य मंत्री और BJP के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा, "ममता बनर्जी किसी भी तरह से SIR को बंद करवाने की कोशिश कर रही हैं। SIR को 12 दूसरे राज्यों में लागू किया जा रहा है। SIR के बाद बिहार में पहले ही चुनाव हो चुके हैं, और किसी मौत की खबर नहीं है। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि BLO पर सिर्फ बंगाल में ही दबाव क्यों है?"