- महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद का 93वां संस्थापक सप्ताह 4 दिसंबर से शुरू होगा, सीएम योगी करेंगे उद्घाटन

महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद का 93वां संस्थापक सप्ताह 4 दिसंबर से शुरू होगा, सीएम योगी करेंगे उद्घाटन

इस हफ़्ते भर चलने वाले सेलिब्रेशन में कई तरह के एकेडमिक और स्पोर्ट्स कॉम्पिटिशन होंगे। भाषण के बाद, स्टूडेंट्स का एक बड़ा जुलूस निकाला जाएगा।

पूर्वी उत्तर प्रदेश में नौ दशकों से ज़्यादा समय से एजुकेशनल क्रांति लाने के लिए मशहूर महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद (MPSP) का 93वां फाउंडर्स वीक सेलिब्रेशन गुरुवार (4 दिसंबर) को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ग्रैंड ओपनिंग में शुरू होगा। शिक्षा परिषद के गोरक्षपीठाधीश्वर (गोरक्षपीठ के प्रमुख) के तौर पर, शिक्षा परिषद के चीफ पैट्रन, लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डिमरी, जो स्टेट डिज़ास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (SDRA) के वाइस चेयरमैन हैं, गुरुवार सुबह 9:30 बजे शुरू होने वाले इनॉगरल सेशन में चीफ गेस्ट होंगे। फाउंडर्स वीक सेलिब्रेशन का क्लोजिंग सेरेमनी 10 दिसंबर को होगा, जिसमें उत्तराखंड के गवर्नर लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह चीफ गेस्ट होंगे।

महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद का फाउंडर वीक सेलिब्रेशन परिषद के फाउंडर स्वर्गीय महंत दिग्विजयनाथ जी महाराज और संगठन को बढ़ाने वाले राष्ट्रीय संत स्वर्गीय महंत अवेद्यनाथ जी महाराज की याद में होता है। इस शिक्षा परिषद की स्थापना CM योगी और गोरखपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ के दादा स्वर्गीय महंत दिग्विजयनाथ जी महाराज ने राष्ट्रवाद और मूल्यों से ओतप्रोत आदर्श शिक्षा फैलाने के मकसद से की थी। उनके बाद योगी जी के गुरु स्वर्गीय महंत अवेद्यनाथ जी महाराज ने इसे आगे बढ़ाया। परिषद को शिक्षा का पेड़ बनाने का क्रेडिट योगी आदित्यनाथ को जाता है, जिनकी देखरेख में इस परिषद की पचास से ज़्यादा संस्थाएं शिक्षा, चिकित्सा और सेवा के क्षेत्र में समाज की बिना थके सेवा कर रही हैं।

पूर्वांचल का प्रतिष्ठित उत्सव
महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद का फाउंडर वीक सेलिब्रेशन पूर्वांचल का सबसे प्रतिष्ठित और सबसे बड़ा एकेडमिक इवेंट है। एक हफ्ते तक चलने वाले इस सेलिब्रेशन में कई तरह के एकेडमिक और स्पोर्ट्स कॉम्पिटिशन होते हैं। पिछले सालों की तरह इस साल भी महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज के मैदान में उद्घाटन सत्र में चीफ गेस्ट और प्रोग्राम चेयरमैन के भाषण के बाद एक बड़ी स्टूडेंट प्रोसेशन निकाली जाएगी। इस प्रोसेशन में महाराणा प्रताप एजुकेशन काउंसिल के दर्जनों इंस्टीट्यूशन के करीब चार हजार स्टूडेंट हिस्सा लेंगे। प्रोसेशन को चीफ गेस्ट SDRA के वाइस प्रेसिडेंट लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डिमरी सलामी देंगे।

झांकियां निकाली जाएंगी
प्रोसेशन के दौरान डिसिप्लिन, शानदार मार्चिंग और पब्लिक अवेयरनेस दिखाने वाली झांकियां और नारे मुख्य आकर्षण होंगे। महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के जॉइंट सेक्रेटरी और गोरखनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी योगी कमलनाथ ने बताया कि भव्य उद्घाटन समारोह को पक्का करने के लिए 1,000 से ज्यादा टीचर, स्टाफ और वॉलंटियर मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि 10 दिसंबर को होने वाले समापन समारोह में, जिसकी अध्यक्षता परिषद के मुख्य संरक्षक, गोरखपीठाधीश्वर और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे, और जिसमें उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह भी शामिल होंगे, अलग-अलग प्रतियोगिताओं के विजेताओं के साथ-साथ महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संस्थानों में सबसे अच्छे संस्थान, सबसे अच्छे अटेंडेंट, सबसे अच्छे कर्मचारी, सबसे अच्छे शिक्षक, और सबसे अच्छे पोस्टग्रेजुएट, अंडरग्रेजुएट, हाई स्कूल और इंटरमीडिएट छात्र को यादगार गोल्ड मेडल दिए जाएंगे।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag