- पोरबंदर से सुदामा और कस्तूरबा एक्सप्रेस शुरू करने की रमेश धडूक की रेल मंत्री से पेशकश

पोरबंदर से सुदामा और कस्तूरबा एक्सप्रेस शुरू करने की रमेश धडूक की रेल मंत्री से पेशकश

अहमदाबाद | पोरबंदर से भाजपा सांसद रमेश धडूक ने आज रेल मंत्री अश्विनी कुमार से मुलाकात कर विभिन्न प्रश्नों पर चर्चा की| जिसमें पोरबंदर क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए पोरबंदर से अहमदाबाद के बीच कस्तूरबा एक्सप्रेस नामक इंटरसिटी ट्रेन शुरू करने की पेशकश की| साथ ही पोरबंदर से हरिद्वार के बीच सुदामा एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करने की भी मांग की| ताकि सौराष्ट्र के लोग हरिद्वार जैसे धार्मिक स्थलों की यात्रा की सुविधा मिल सके| रेल मंत्री से मुलाकात के दौरान रमेश धडूक ने कहा कि शापुर-सराडिया लाइन को 2011 में मंजूर मिल चुकी है, उसका काम भी अतिशीघ्र शुरू किए जाने की पेशकश की| राजकोट-वेरावल वांसझालिया से जेतलसर शापुर सराडिया बंद की गई रेल लाइन को पुन: शुरू करने की रमेश धडूक ने लिखित में पेशकश की है| सांसद रमेश धडूक की पेशकश पर रेल मंत्री अश्विनीकुमार ने सकारात्मक प्रतिभाव दिया है|



Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag