- ‘दो बार गलती हो गई…अब इधर-उधर नहीं होगा,’ अमित शाह के सामने बोले सीएम नीतीश कुमार

‘दो बार गलती हो गई…अब इधर-उधर नहीं होगा,’ अमित शाह के सामने बोले सीएम नीतीश कुमार

बिहार समाचार: सीएम नीतीश कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे सीएम किसने बनाया, आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी ने मुझे बनाया था. हमने बहुत काम किया है.

बिहार राजनीति: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इसी क्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने दो दिवसीय बिहार दौरे पर हैं. रविवार को अमित शाह पटना के बापू सभागार में आयोजित सहकारिता विभाग के कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार भी मौजूद रहे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि एक गलती दो बार हुई... अब कोई गलत व्यवहार नहीं होगा.

अटल बिहारी वाजपेयी ने मुझे सीएम बनाया था- नीतीश कुमार

सीएम नीतीश कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे सीएम किसने बनाया, आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी ने मुझे बनाया था. हमने बहुत काम किया है. कब्रिस्तान को लेकर हिंदू-मुसलमानों में झगड़ा होता था. हमने मेड़बंदी की. शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम किया. हमने महिलाओं के लिए काम किया, महिलाओं की भागीदारी बढ़ रही है, कुछ जगहों पर यह 50 प्रतिशत से भी अधिक है.

‘केंद्र मदद कर रहा है’

उन्होंने आगे कहा कि हमने स्वयं सहायता समूहों का विस्तार किया और इसे ‘जीविका’ नाम दिया, हमने इसे ‘जीविका दीदी’ कहना शुरू किया। इसका विस्तार पूरे देश में हुआ। बहुत काम हुआ है। हमने समाज के सभी वर्गों के लिए काम किया। मेरे सत्ता में आने से पहले विपरीत परिस्थिति थी। केंद्र मदद कर रहा है, बिहार आगे बढ़ेगा, मैं आप सभी से अनुरोध करूंगा कि आप सब मिलकर रहें।

बिहार में लालू ने क्या किया-अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 1990 से 2005 तक लालू यादव की सरकार ने बिहार में क्या किया? लालू यादव की सरकार ने पूरे बिहार में चारा घोटाला करके देश और दुनिया में बिहार को बदनाम करने का काम किया।

नीतीश के राज में हुआ विकास

अमित शाह ने कहा कि बिहार के इतिहास में उनकी सरकार को हमेशा जंगलराज के नाम से जाना जाएगा, नीतीश कुमार के कार्यकाल में हर गांव में सड़क, बिजली और नल का पानी पहुंचा है। आज प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के गरीबों को घर, शौचालय, पानी, दवाई और राशन देकर आगे बढ़ाने का काम किया है। बिहार विधानसभा में नीतीश और राबड़ी के बीच हुई बहस, देखें वीडियो…

‘एनडीए मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है’

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि चुनावी साल है और एनडीए गठबंधन एकजुटता और मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है। कुछ देर पहले दिल्ली में एनडीए के सभी नेताओं की चर्चा भी हुई थी। आज खुद गृह मंत्री बिहार में मौजूद हैं।

‘विपक्ष में वर्चस्व की लड़ाई’

उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां हमारा गठबंधन मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है, वहीं दूसरी तरफ जिस तरह से विपक्ष में वर्चस्व की लड़ाई देखने को मिल रही है, वह बिखरे हुए विपक्ष को दर्शाता है। हम ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ रहे हैं।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag