- सिंधिया के गढ़ में कमलनाथ की हुंकार, शिवराज को बताया घोषणा मशीन

सिंधिया के गढ़ में कमलनाथ की हुंकार, शिवराज को बताया घोषणा मशीन

विकास यात्रा नहीं निकास यात्रा निकाल रहे हैं शिवराज
शिवपुरी। शिवपुरी जिले की पोहरी विधानसभा के बैराड़ कस्बे से कमलनाथ ने विधानसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार का आगाज कर दिया। पूर्व मुख्यमंत्री कलमनाथ आज हेलीकॉप्टर से बैराड़ पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने जिले के संगठन के पदाधिकारियों की बैठक ली। साथ ही एक प्रेसवार्ता में पत्रकारों से भी चर्चा की। पत्रकारवार्ता के बाद कमलनाथ ने बैराड़ की अनाज मंडी प्रांगण में एक विशाल आमसभा को संबोधित किया। कमलनाथ की इस आमसभा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए।
गौरतलब है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के जरिए 23 कांग्रेसी विधायक ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ भाजपा में शामिल हुए थे। इसके चलते 15 माह के भीतर कमलनाथ की बनी बनाई सरकार गिर गई थी। कमलनाथ की सरकार गिराने में सबसे ज्यादा ग्वालियर चंबल संभाग के विधायकों की संख्या थी। सम्भवत: आज कमलनाथ चुनाव की तैयारियों का बिगुल ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ से फूंक दिया है। कमलनाथ ने कहा कि विधायकों को मैं भी खरीद सकता था लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया। उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि 7 माह शेष बचे है जनता एक बार फिर जबाव देने बैठी है।
बसपा उम्मीदवार ने थामा कांग्रेस का हाथ
कमलनाथ की इस सभा में पोहरी विधानसभा से 2 बार बसपा की ओर से चुनाव लड़ते हुए आ रहे कैलाश कुशवाह ने कांग्रेस का दामन धाम लिया हैं। इस दौरान भरे मंच से कमलनाथ ने कैलाश कुशवाह से कहा कि आते-आते देर कर दी। मैंने 3 साल पहले ही कांग्रेस में शामिल होने की बात कही थी। कमलनाथ ने भाजपा सरकार की ओर से निकाली जा रही विकास यात्रा को निकास यात्रा बताया। कमलनाथ ने कहा कि सरकारी ख़र्चे यह यात्रा शिवराज सिंह चौहान निकाल रहे हैं। विकास किया होता तो यात्रा निकालने की आवश्यकता नहीं पड़ती।
15 महीनों का मांगते है हिसाब
शिवराज सरकार को घेरते हुए कमलनाथ ने कहा कि 215 महीनों की सरकार ने 190 महीने राज किया और शिवराज हमारी 15 महीनों तक चली सरकार के द्वारा किए गए कार्यों के बारे में हिसाब मांगते है। इस दौरान कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को एक खड़े होकर हिसाब लेने और देने के लिए आमंत्रित किया।
शिवराज को बताया घोषणा की मशीन
कमलनाथ ने शिवराज पर तीखा हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को झूठ की मशीन और घोषणा की मशीन बता दिया। कमलनाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंच से रोजगार और नौकरी की घोषणा करते रहते हैं लेकिन प्रदेश का युवा आज भी बेरोजगार बैठा है। विकसित प्रदेश और रोजगार के लिए अब तक 6-7 इन्वेस्टर सम्मिट मध्यप्रदेश में हो चुके है लेकिन किसी भी कंपनी ने अपना रुख मध्यप्रदेश की ओर नहीं किया। उन्हें प्रदेश पर विश्वास ही नहीं हुआ और शिवराज रोजगार देने की बात करते हैं। कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर हमला बोलते हुए कहा कि शिवराज जी पहले रिक्त पदों को ही भर दीजिए नौकरी देने की घोषणा बाद में कर देना। कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश में उनकी सरकार बनते ही सबसे ज्यादा फोकस युवाओं पर रहेगा। युवाओं को अगर रोजगार मिलेगा तभी प्रदेश का विकास संभव है।
टिकट की आस लेकर शामिल न हो
कमलनाथ ने कहा कि कई नेता कांग्रेस में शामिल होने का मन बना रहे है। कैलाश कुशवाह भी बसपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए है लेकिन वह टिकट की शर्त पर कांग्रेस में शामिल नहीं हुए है। कमलनाथ ने कहा कि कोई भी विधानसभा से किसी भी कांग्रेस के नेता सहित कांग्रेस में शामिल होने वाले नेता को टिकट के लिए पहले स्थानीय संगठन की रजामंदी लेना अनिवार्य होगी।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag