- संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई किशोरी पुलिस ने किया मामला दर्ज

संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई किशोरी पुलिस ने किया मामला दर्ज

घनश्याम बाबा
डबरा  (बेजोड रत्न ब्यूरो)। बिजौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सिंगारपुरा से बीती रात्रि एक 17 वर्षीय किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गई और परिजन सोते रह गए। सुबह होने पर जब किशोरी घर के अंदर दिखाई नहीं दी तो परिजन पुलिस थाने पहुंचे और थाना प्रभारी साधना सिंह को पूरी घटना से अवगत कराया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए परिजनों की शिकायत पर किशोरी के लापता होने को लेकर अपहरण की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है और अॉपरेशन मुस्कान के तहत किशोरी की खोजबीन शुरू कर दी है।पुलिस सूत्रों के अनुसार ग्राम सिंगारपुरा निवासी 40 वर्षीय युवक ने थाना प्रभारी साधना सिंह को दी शिकायत में बताया कि बीती रात्रि परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर रात्रि में सो गए जिसमें बेटी ने भी खाना खाया और रोजाना की तरह सो गई लेकिन सुबह होने पर बेटी दिखाई नहीं दी। परिजनों को चिंता हुई इधर-उधर खोजबीन शुरू की लेकिन कोई भी सफलता नहीं मिली आखिरकार परिजन पुलिस थाने पहुंचे और थाना प्रभारी साधना सिंह को पूरी घटना से अवगत कराया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए परिजनों की शिकायत पर अपहरण की धारा के तहत किशोरी के लापता होने को लेकर मामला दर्ज कर लिया है और अॉपरेशन मुस्कान के तहत किशोरी की खोजबीन शुरू कर दी गई है।

पुलिस हर पहलू पर कर रही है जांच....

 जब उक्त घटना को लेकर थाना प्रभारी साधना सिंह से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि लापता किशोरी को लेकर पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है प्रथम दृष्टया पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है पीड़ित परिवार के घर पर सबसे ज्यादा किसका आना-जाना था और क्या वर्तमान में वह व्यक्ति का आना कम हो गया है पुलिस हर एंगल से पड़ताल में जुटी हुई है जहां तक पुलिस का कहना है किशोरी को अति शीघ्र दस्तयाब किया जाएगा।

इनका कहना....

 सिंगार पुरा गांव से एक 17 वर्षीय किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई है पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर अज्ञात युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है अति शीघ्र किशोरी को दस्तयाब किया जाएगा।

साधना सिंह थाना प्रभारी बिजौली


Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag