-
चोरी से रेत परिवहन करने वाले ट्रैक्टर ट्रॉली को पुलिस ने किया जप्त
घनश्याम बाबा
डबरा (बेजोड रत्न ब्यूरो)। चीनोर पुलिस ने गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर नॉन नदी की पुलिया के पास से रविवार की दोपहर लगभग 1ः00 बजे रेत चोरी कर परिवहन कर ले जा रहे ट्रैक्टर ट्रॉली को पुलिस ने पकड़ा और चालक से रेत की रॉयल्टी और वाहन से संबंधित दस्तावेज की मांग की जो चालक पुलिस को नहीं दे सका पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को जप्त कर लिया है और चालक के खिलाफ खान खनिज अधिनियम रेत चोरी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।पुलिस सूत्रों के अनुसार थाना प्रभारी राजीव बिरथरे को मुखबिर से सूचना मिली कि नोन नदी की पुलिया के पास से रेत से भरी हुई एक ट्रैक्टर ट्रॉली निकलने वाली है थाना प्रभारी ने तत्काल सहायक उप निरीक्षक उत्तम सिंह के नेतृत्व में एक टीम तैयार की और मौके पर भेजा। पुलिस ने देखा कि एक ट्रैक्टर ट्रॉली आ रही है। पुलिस ने रोककर ट्रैक्टर ट्रॉली चालक से रेत और वाहन से संबंधित दस्तावेजों की मांग की जो चालक नहीं बता सका। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर रेत से भरी हुई ट्रैक्टर ट्रॉली जप्त कर थाना परिसर में रखवा दिया। पुलिस पूछताछ में चालक ने अपना नाम रोशन पुत्र दलवीर पवैया निवासी मैंना बताया पुलिस ने आरोपी के खिलाफ खान खनिज अधिनियम और रेत चोरी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
सिटी थाना क्षेत्र के शिक्षक कॉलोनी से बाइक चोरी....
सिटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत शिक्षक कॉलोनी निवासी मनीष पुत्र महेश चंद्र 30 वर्ष ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मोटरसाइकिल एमपी 07 एमक्यू 6751 शिक्षक कॉलोनी से कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया है पुलिस ने उक्त मामले में अज्ञात चोर के खिलाफ फरियादी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
भूरी कमल और शुगर सिंह ने सुनीता आदिवासी के साथ की मारपीट.....
करहिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आदिवासी दफाई में पुरानी रंजिश को लेकर भूरी बाई पत्नी सरमन आदिवासी 45 वर्ष और सुनीता पत्नी पप्पू आदिवासी 50 वर्ष के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया विवाद इतना गहराता चला गया कि सुनीता की ओर से भारत पूरन आदिवासी और भूरी बाई की ओर से कमल सिंह और शुगर सिंह झगड़े में कूद पड़े झगड़े के उपरांत दोनों ही पक्ष पुलिस थाने पहुंची और एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाया पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए भूरी बाई और सुनीता की शिकायत पर एक दूसरे के खिलाफ क्रॉस एफ आई आर दर्ज कर ली है।
इनका कहना......
नॉन नदी घाट से रेत चोरी कर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और उसके कब्जे से रेत से भरी हुई ट्रैक्टर ट्रॉली जप्त की है चालक के खिलाफ खान खनिज अधिनियम रेत चोरी की धारा के तहत मामला दर्ज किया है।
राजीव बिरथरे थाना प्रभारी चीनोर
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!