- शांति और सद्भाव के साथ संपन्न कराएं धूमेश्वर का मेला- श्रीश्री 1008 श्री अनिरुद्ध वन महाराज

शांति और सद्भाव के साथ संपन्न कराएं धूमेश्वर का मेला- श्रीश्री 1008 श्री अनिरुद्ध वन महाराज

महाशिवरात्रि पर लगने वाले मेला की तैयारी को लेकर हुई बैठक
डबराञ्चभितरवार उपेन्द्र पण्डा (बेजोड रत्न)। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के अवसर पर क्षेत्र के सुप्रसिद्ध सिद्ध पीठ धूमेश्वर धाम मंदिर पर आयोजित होने वाली दो दिवसीय मेला की तैयारियों को लेकर मंगलवार को मंदिर परिसर में धूमेश्वर धाम महंत अनिरुद्ध वन महाराज की अध्यक्षता में अनुभाग के सभी प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों के अलावा विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संगठनों की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सभी को अलग-अलग मेला के आयोजन की व्यवस्थाएं सौंपी गई।
लाखों श्रद्धालु जन भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए आते हैं.....
महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर धूमेश्वर धाम मंदिर पर लगने वाले दो दिवसीय मेला के संबंध में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए धूमेश्वर धाम महंत अनिरुद्ध महाराज ने कहा कि भगवान भूत भूतेश्वर धूमेश्वर महादेव मंदिर पर महाशिवरात्रि के पर्व पर 18 फरवरी को विशाल मेला का आयोजन होता है जिसमें लाखों श्रद्धालु जन भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए आते हैं तो सैकड़ों की तादाद में अपनी मन्नत पूरी होने पर कांवरिया अपनी कांवर लेकर गंगा जल से भगवान भोलेनाथ का अभिषेक करने के लिए आते हैं ऐसे में किसी भी प्रकार की कोई अव्यवस्था उत्पन्न न हो पूरे मेला का आयोजन शांति और सद्भाव के साथ संपन्न हो सके ऐसी व्यवस्थाएं प्रशासनिक स्तर पर मौजूदा प्रशासनिक अधिकारी करें।
श्री धूमेश्वर धाम मंदिर महंत अनिरूद्धवन् महाराज के सानिध्य में हुई बैठक...... 
इस दौरान बैठक में मौजूद भितरवार एसडीएम अश्वनी कुमार रावत, एसडीओपी अभिनव कुमार बारंगे, तहसीलदार शिवानी पांडेय, जनपद सीईओ कुलदीप श्रीवास्तव, थाना प्रभारी प्रशांत शर्मा, नायब तहसीलदार कमल सिंह कोली, भितरवार बिजली कंपनी के प्रबंधक रितेश सिंह चैहान सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी एवं पवाया, सांखनी, लोहारी ग्राम पंचायतों के सरपंच सचिव और मेला आयोजन समिति के समस्त पदाधिकारियों के अलावा विभिन्न सामाजिक संगठनों और धार्मिक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे। श्री धूमेश्वर धाम मंदिर महंत अनिरूद्धवन् महाराज के सानिध्य में हुई बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मेला परिसर से बाहर वाहनों की पार्किंग कराई जाएगी साथ ही रायचैरा तिराहे से वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। मंदिर के समीप से निकली सिंध नदी पर विशेष सुरक्षा के इंतजाम पुलिस प्रशासन द्वारा किए जाएंगे साथ ही स्थानीय गोताखोरों के साथ ही होमगार्ड का सैन्य बल पूरे सुरक्षा इंतजामों के साथ नदी घाट पर तैनात रहेंगे। 
कावडियों की विशेष सुरक्षा रखी जाएगी......
इस दौरान कई लोग नदी के भौगोलिक स्थिति से परिचित नहीं है ऐसी स्थिति में लोगों को नदी घाट पर जाने से भी रोकने की व्यवस्था की गई है। विभिन्न सामाजिक संगठनों और धार्मिक संगठनों द्वारा शिवरात्रि के अवसर पर लगाए जाने वाले लंगर भी व्यवस्थित तरीके से बगैर किसी हॉजपॉज के लगाई जाए। मंदिर में गंगा जल लेकर आने वाले कांवरियों को रात्रि से ही सुरक्षा के इंतजामों के साथ प्रवेश दिलाया जाए जिससे कि आसानी से वह भगवान भोलेनाथ का अभिषेक कर सकें और श्रद्धालु जनों को भी दर्शनों में किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो। मेला परिसर में श्रद्धालु जनों को पीने के लिए साफ स्वच्छ पानी और साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखने के साथ ही उचित प्रकाश की व्यवस्था बिजली कंपनी द्वारा किए जाने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों के द्वारा दिए गए हैं।
शुगर फैक्ट्री रहेगी 4 दिन बंद........
धूमेश्वर धाम मंदिर पर 18 फरवरी महाशिवरात्रि पर लगने वाले मेला में आवागमन के दौरान किसी प्रकार का कोई व्यवधान उत्पन्न ना हो जिसको लेकर सर्वसम्मति से आयोजित बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों ने निर्णय लिया कि 15 फरवरी से 19 फरवरी तक साथ नहीं शुगर कंपनी पर पिराई का कार्य बंद रखा जाएगा जिससे कि मेला परिसर में आने वाले वाहनों को गन्ने के वाहनों से किसी प्रकार की असुविधा उत्पन्न न हो। कोई निर्णय के उपरांत मिल प्रबंधन को भी मिल बंद करने के संबंध में अवगत करा दिया गया है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag