-
मुख्यमंत्री तीथज़् दशज़्न ट्रेन में भितरवार अनुभाग से हुए 36 यात्रा रवाना , जगन्नाथ पुरी करेंगे दशज़्न
गुरुवार शाम 4 बजे ट्रेन हुई ग्वालियर प्लेटफामज़् से रवाना ....
डबरा (बेजोड रत्न)। एक बार फिर मुख्यमंत्री तीथज़् दशज़्न यात्रा योजना भाजपा सरकार के द्वारा शुरू कर दी गयी है जिसमे 60 वषज़् से अधिक उम्र के लोग भाजपा सरकार के द्वारा नि:शुल्क तीथज़् यात्रा कर सकेंगे । ट्रेन में यात्रा के साथ ही सभी तरह की सुविधा के साथ खाने तक व्यवस्था की जाएगी। इसी क्रम में गुरुवार को जगन्नाथ पुरी यात्रा के लिए ग्वालियर रेलवे स्टेशन से ट्रेन शाम 4 बजे प्लेटफामज़् नंबर 1 से रवाना हुई। जहां से ये स्पेशल ट्रेन तीथज़् दशज़्नाथिज़्यों को लेकर रवाना हुई जिसमें भितरवार अंचल से 24 यात्री और नगर परिषद क्षेत्र से 12 यात्री रवाना हुई। जिसके लिए ग्वालियर से यात्रा प्रभारी बालकिशन मिश्रा एवं जिले में योजना का कायज़् देख रहे जितेंद्र सिंह तोमर से जानकारी लेने पर बताया कि यात्रा में जो भी बुजुगज़् यात्रियों के नाम आये है वो अपना आधार काडज़् और वैक्सीन प्रमाण पत्र लेकर प्लेटफामज़् पर गुरुवार की दोपहर 1:00 बजे तक अनिवायज़् रूप से आये जहां से प्रमाणित कर उनका सम्मान कर उन्हें यात्रा के लिए रवाना किया गया।
सांसद के द्वारा पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया और ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया....
वही भितरवार ग्रामीण अंचल और नगरीय क्षेत्र के सभी 36 यात्रियों को जनपद पंचायत कायाज़्लय से चिकवा एवं नगर परिषद कायाज़्लय से रजत दुबे द्वारा रेल टिकट और आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई गई। इस यात्रा में ग्वालियर जिले से 350 में से 332 बुजुगज़् एवं सहायक सहित यात्रा रवाना हुए । जिनका ग्वालियर सांसद विवेकनारायन शेजवलकर के द्वारा पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया और ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । वही इस यात्रा में अनुरक्षक के रूप में राजस्व निरीक्षक बालकृष्ण मिश्रा पयज़्वेक्षक के रूप में ,राजस्व निरीक्षक प्रमोद सिंह तोमर अनुरक्षक , नरेंद्र सिंह पटवारी , आशुतोष दुबे पटवारी , लाखन सिंह कुशवाह जनपद डबरा ,रानू दुबे नगर परिषद भितरवार , निकिल राठौर नगर परिषद आंतरी से यात्रा में अनुरक्षक के रूप में यात्रियों के साथ रवाना हुए । यह यात्रा 16 फरवरी को जगन्नाथ पुरी रवाना हुई जो बुजुगज़् यात्रियों को जगन्नाथ पुरी दशज़्न कराकर 21 फरवरी को वापिस लौटेगी।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!