- महाशिवरात्रि पर शिवालयों में उमड़ी शिव भक्तों की भीड़, दुल्हन की तरह सजे शिवालय

महाशिवरात्रि पर शिवालयों में उमड़ी शिव भक्तों की भीड़, दुल्हन की तरह सजे शिवालय

बम बम भोले के जयकारों से गूंजे शिवालय तो शिव भक्तों ने गंगाजल से अभिषेक कर चढ़ाई कंवर
डबराञ्चभितरवार उपेन्द्र पण्डा (बेजोड रत्न)। पूरे देश भर की तरह भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह का पर्व महाशिवरात्रि पर्व शनिवार को पूरे हर्ष और उल्लास के बीच पूरी आस्था और विश्वास के साथ मनाया गया। महाशिवरात्रि पर्व के चलते जहां शिव मंदिरों की आकर्षक साज-सज्जा की गई थी तो वही भितरवार नगर और अंचल के कई शिवालयों में देर रात से ही श्रद्धालु जनों का भगवान भोलेनाथ को जल अभिषेक करने के लिए पहुंचना शुरू हो गया था। और यह सिलसिला देर रात से शुरू होकर शनिवार की देर शाम तक चलता रहा। जिसके चलते पूरे नगर और अंचल में जगह-जगह शिवालय बम बम भोले के जयकारों से गुंजायमान होते रहे तो वहीं सैकड़ों की तादाद में गंगाजल भरकर सैकड़ों किलोमीटर की पदयात्रा कर पहुंचे शिव भक्तों ने भगवान भोलेनाथ के चरणों में गंगा जल अर्पित कर कांवर चढ़ाई। शिवालयों में आस्था और विश्वास की भीड़ को देखते हुए प्रशासन भी चाक-चैबंद व्यवस्था में जुटा रहा जिसके चलते शांतिपूर्ण माहौल के बीच महाशिवरात्रि का पर्व शांति और सद्भाव के साथ मनाया गया।महाशिवरात्रि पर्व को लेकर देखा जाए तो नगर के सुप्रसिद्ध प्राचीन गोलेश्वर महादेव मंदिर पर विशेष साज-सज्जा की गई मंदिर पर रंग बिरंगी लाइटिंग के साथ ही रंग बिरंगे फूलों से मंदिर परिसर को सजाया गया था। वही शिवभक्त भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने एवं गंगाजल से अभिषेक करने के लिए सुबह 4:00 बजे से पहुंचना शुरू हो गए और यह सिलसिला देर शाम तक निरंतर चलता रहा इस दौरान आसपास कई आकर्षक दुकानें भी लोगों के द्वारा लगाई गई तो वही भगवान भोलेनाथ को लोगों ने गंगाजल के साथ दूध, दही, शहद, बेर, बेलपत्र, धतूरा, रोली, चंदन, कुमकुम, धूप, दीप, गांजा, भांग इत्यादि पूजन सामग्री अर्पित करते हुए बाबा भोलेनाथ को रिझाने का प्रयास किया। इस दौरान नगर के कुछ शिव भक्त सैंकड़ों किलोमीटर की पदयात्रा कर सोरों से गंगाजल की कांवर भरकर नगर में पहुंचे और उन्होंने भगवान भोलेनाथ को गंगाजल से अभिषेक कर अपनी कावड़ चढ़ाई इस दौरान सोरों से 7 एवं दतिया जिले के संकुआ से 5 कांवरिया कांवर लेकर गोलेश्वर मंदिर पहुंचे इस दौरान गोलेश्वर महादेव मंदिर पर शिव भक्तों के द्वारा 12 कावर चढ़ाई गई।
धूमेश्वर महादेव मंदिर पर चढ़ी 100 से अधिक कांवर.....
जहां नगर के गोलेश्वर महादेव मंदिर पर आस्था और विश्वास के मेला के चलते हजारों लोगों ने भगवान भोलेनाथ के दर्शन कर जल अभिषेक किया तो वहीं क्षेत्र के सुप्रसिद्ध प्राचीन धूमेश्वर महादेव मंदिर पर लगभग डेढ़ से दो लाख लोगों ने पहुंचकर भगवान भूत भूतेश्वर धूमेश्वर धाम के दर्शन करते हुए उनका अभिषेक किया। वही अत्यधिक कांवरियों की संख्या को देखते हुए प्रशासन द्वारा शुक्रवार और शनिवार की मध्यरात्रि लगभग 12:30 से कांवरियों को मंदिर में प्रवेश प्रारंभ करा दिया गया जिसके चलते सुबह तक लगभग 100 से अधिक कांवर भगवान धूमेश्वर महादेव पर शिव भक्तों द्वारा चढाई गई।
बम बम भोले के जयकारों से गूंजे शिवालय.....
महाशिवरात्रि पर्व को लेकर देखा जाए तो क्षेत्र के सुप्रसिद्ध धूमेश्वर महादेव मंदिर पर पिछले कई दिनों से धूम मंदिर महंत अनिरुद्ध महाराज के सानिध्य में प्रशासन द्वारा हर वर्ष की भांति अत्यधिक मात्रा में श्रद्धालु जनों के पहुंचने की संभावना के चलते व्यापक तैयारियां की गई थी पहले मंदिर की रंगाई पुताई और लाइटिंग और सफाई व्यवस्था को ध्वस्त किया गया तो वही दो दिवसीय मेला के लिए भी व्यापक तैयारियां प्रशासन के मार्गदर्शन में की गई। जैसे ही शनिवार को महाशिवरात्रि का पर्व शुरू हुआ वैसे ही श्रद्धालुओं का भारी मात्रा में पहुंचना शुरू हो गया इस दौरान हर तरफ बम बम भोले की गूंज सुनाई दी तो हाथों में गंगाजल और पूजा सामग्री लेकर लोग मंदिरों के दरवाजे पर घंटों दर्शन के इंतजार में खड़े रहे। फिर भी प्रशासन की चाक-चैबंद व्यवस्थाओं के बीच लगभग डेढ़ से दो लाख लोगों ने पहुंचकर धूमेश्वर धाम पर दर्शन लाभ उठाया।इसी प्रकार नगर के सुप्रसिद्ध गोलेश्वर महादेव मंदिर पर भी 25 से 30 हजार लोगों ने मंदिर में पहुंचकर दर्शन कर शिव अभिषेक किया।
कई जगह आयोजित हुए भंडारे......
महाशिवरात्रि पर्व के चलते जगह-जगह शिव भक्तों ने जहां फलारी लोगों के लिए फ्रूट के भंडारे लगाए तो कई जगह फलारी सामान्य के रूप में साबूदाने की खिचड़ी, आलू का हलवा, तू कई जगह पूड़ी सब्जी और फलों का वितरण होता रहा इस दौरान भितरवार नगर में कई जगह मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के सहयोग से नवांकुर संस्थाओं एवं कई शिव भक्तों ने आकर्षक स्टॉल लगाकर लोगों को भंडारे से प्रसादी का वितरण कराया।
चप्पे-चप्पे पर नजर आया पुलिस प्रशासन.....
महाशिवरात्रि पर जहां धूमेश्वर धाम पर विशाल मेला का आयोजन जनपद पंचायत के सौजन्य से आयोजित किया जाता है जिसमें हर वर्ष लाखों लोग भगवान शिव की आराधना करने के लिए मंदिर पर पहुंचते हैं जिसको लेकर मंदिर के चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस बल तैनात रहा इस दौरान भितरवार एसडीएम अश्वनी कुमार रावत, एसडीओपी अभिनव कुमार बारंगे, तहसीलदार शिवानी पांडे, जनपद सीईओ कुलदीप श्रीवास्तव, थाना प्रभारी प्रशांत शर्मा, नायब तहसीलदार कमल सिंह कोली के अलावा वेलगड़ा, करहिया आदि थानों का पुलिस बल और कई राजस्व निरीक्षक पटवारी और पंचायत सचिव मंदिर के आसपास व्यवस्थाओं में जुटे रहे।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag