-
शादी में डी.जे पर मनमर्जी का गाना नही बजाने पर चाकू से किया जानलेवा हमला
भिण्ड। दबोह नगर में शुक्रवार की रात शादी में डी.जे पर मनमर्जी का गाना नही बजाने पर चाकुओ से जानलेवा हमला किया जिससे दो लोग घायल हो गए जिनमे एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही हैं। दबोह पुलिस ने फरियादी जी रिपोर्ट पर धारा 307,324,294 मामला दर्ज कर बिबेचना में ले लिया है। जानकारी के लिए बता दे की फरियादी अजय सोनी पुत्र राममिलन सोनी उम्र 29 साल निवासी बार्ड के 06 कटरा मोहल्ला दबोह ने मय रवि सोनी, दीपक सोनी के उपस्थित थाना आकर जुबानी रिपोर्ट की बीते शनिवार के करीबन रात्रि 02.00 बजे की बात है मेरे चाचा गोविंद सोनी के लड़के आशीष सोनी की शादी थी जिसका कार्यक्रम गहोई धर्मशाला दबोह मे चल रहा था उसी मे ग्राम बिजपुर का अरूण बघेल पुत्र राजेन्द्र बघेल निवासी बिजपुर आया और डी.जे. पर अपनी मर्जी का गाना बजाने के ऊपर से मुझे माँ बहन की गंदी गंदी गालियाँ देने लगा मैने गाली देने से मना किया तभी अरूण बघेल ने अपनी पेट की दाहिनी जेब से चाकू निकाल कर मुझे मारा जो मेरे बायें हाथ की कलाई मे लगा छीलन होकर खून निकल आया मेरे मामा रामजी सोनी निवासी भाण्डेर के मेरे पास खड़े थे उन्होने मुझे बचाने के लिये उसे पकड़ा सोई अरुण बघेल ने मामा रामजी को जान से मारने की नियत से चाकू मारा जो उनके पेट के दाहिनी तरफ घुस कर फंस गया ओर वह जमीन पर गिर गए और खून निकलने लगा। पुलिस आनन फानन में घायलों को लहार अस्पताल भेजा जहां से एक घायल को ग्वालियर रिफर किया गया फिलहाल दबोह पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
इनका कहना है:
फरियादी के द्वारा बताई गई जानकारी के अनुसार धारा 307,324,294 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।
संजीव तिवारी थाना निरीक्षक दबोह
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!