-
उम्मीद थी कि नीतीश का उत्तराधिकारी कोई अति पिछड़ा होगा लेकिन उन्होंने कोई और डील कर ली - कुशवाहा
नई दिल्ली। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि हमें उम्मीद थी कि नीतीश कुमार का उत्तराधिकारी कोई अति पिछड़े समाज या लवकुश समाज से होगा लेकिन उन्होंने कोई और डील कर ली। एक समाचार चैनल से कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार ने जब संघर्ष की राजनीति की शुरुआत की थी समता पार्टी के साथ तब उन्हें हर तरफ से सहयोग मिला था। ऐसे में सभी को उम्मीद थी। लेकिन नीतीश कुमार जी ठीक विपरीत दिशा में जा रहे हैं। अंतिम चुनाव में भी उन्होंने कहा था कि 15 साल बनाम 15 साल।
कुशवाहा ने कहा कि डील हुई है, जिसकी चर्चा आधिकारिक तौर पर आरजेडी के नेताओं ने की है। आज भी आरजेडी के एक नेता ने कहा कि डील के अनुसार नीतीश जी को सीएम की कुर्सी खाली कर देनी चाहिए। बीजेपी के साथ समझौते के सवाल पर राष्ट्रीय लोक जनता दल के नेता उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि हमने कल ही पार्टी बनाई है। पार्टी बनाने की खबर जिसके पास भी पहुंची है वो मुझे बधाई दे रहे हैं। कई लोगों ने मुझे धन्यवाद दिया है। इसी क्रम में संजय जायसवाल ने मुझसे मुलाकात की है और मुझे बधाई दी है। उन्होंने मुझे बधाई दी और मैं उनके प्रति आभार प्रकट करता हूं।
2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि विपक्ष को लेकर हम भी सोचते थे लेकिन विपक्ष में दर्जन भर से अधिक पीएम उम्मीदवार है। कोई बिहार से तो कोई यूपी से पीएम बनना चाहता है। ऐसे में नरेंद्र मोदी के सामने कोई चुनौती देता हुआ नहीं दिखा रहा है। नरेंद्र मोदी को कोई चुनौती दे रहा है तो वो स्वयं नरेंद्र मोदी ही हैं।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!