- सीएम आवासीय भू अधिकार योजना के पात्र हितग्राहियों के कराए आवेदन- एसडीएम

सीएम आवासीय भू अधिकार योजना के पात्र हितग्राहियों के कराए आवेदन- एसडीएम

भितरवार एसडीएम और जनपद सीईओ ने पंचायत सचिव और रोजगार सहायकों की ली समीक्षा बैठक
डबरा (बेजोड रत्न)। सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शासन की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से कराए जा रहे निर्माण कार्यों को लेकर भितरवार एसडीएम अश्वनी कुमार रावत एवं जनपद सीईओ कुलदीप श्रीवास्तव द्वारा संयुक्त रूप से सभी पंचायत सचिवों और सहायक सचिवों की समीक्षा बैठक ली गई।मंगलवार को जनपद सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक के चलते भितरवार एसडीएम अश्वनी कुमार रावत ने उपस्थित सभी पंचायत सचिवों और सहायक सचिवों को निर्देश दिए कि सीएम आवासीय भू अधिकार योजना के जितने भी पात्र हितग्राही हैं। उनकी पात्रता की कैटेगरी के आधार पर उनके आवेदन अॉनलाइन पोर्टल पर दर्ज कराएं जिससे कि मुख्यमंत्री जी की योजना अनुसार उन्हें उक्त योजना का आवासीय भूखंड पत्र के रूप में मिल सके। वहीं उन्होंने समझौता योजना के संबंध में भी निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकतर शिकायतें नाली निर्माण सड़क निर्माण या आम रास्ते के कब्जे इत्यादि की आती है उन समस्याओं का समाधान आपसी समझौते के आधार पर गांव में ही कराएं।

संबंधित की शिकायत का निराकरण आपसी समझौते पर कराएं और मौके का पंचनामा बनाए........

वहीं उन्होंने समझौता योजना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि उक्त योजना के तहत ग्राम का पंचायत सचिव, सहायक सचिव, पटवारी, ग्राम कोटवार और संबंधित थाना क्षेत्र के 1 पुलिसकर्मी इस प्रकार 5 लोग मौके पर पहुंचकर संबंधित की शिकायत का निराकरण आपसी समझौते पर कराएं और मौके का पंचनामा बनाए। उपरोक्त समझौता योजना भी सर्वमान्य फैसला माना गया है। तो वहीं उन्होंने खाद्यान पात्रता पर्ची का वाचन साजन तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में करने विधानसभा चुनाव 2023 के लिए तैयार हुई मतदाता सूचियों के माध्यम से ग्राम पंचायत स्तर की मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण करने आदि के संबंध में भी निर्देश दिए।

सीएम हेल्पलाइन का निराकरण अतिशीघ्र करें.....

वही बैठक में मौजूद जनपद सीईओ कुलदीप श्रीवास्तव ने कुछ ग्राम पंचायतों की सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायतों का समय सीमा पर निराकरण न होने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की और संबंधित पंचायत सचिवों को लताड़ भी लगाई। इस दौरान उन्होंने गर्मी के मौसम को देखते हुए गांव में उचित पेयजल हेतु प्रबंध करने पानी सोख्ता गड्ढा के रूप में नाडेप निर्माण एवं आवास प्लस योजना के जितने भी पात्र हितग्राहियों के आवास अधूरे रह गए हैं उन्हें जल्द से जल्द पूरा करा कर जियो टैगिंग कराने के निर्देश दिए।

शत-प्रतिशत् लोगों के आयुष्मान कार्ड समय सीमा में बनाए जाने के निर्देश.....

वहीं उन्होंने स्वच्छ भारत निर्मल अभियान एवं रोजगार गारंटी योजना के तहत ग्राम विकास में और स्वच्छता में चलाए जा रहे कार्यो की भी समीक्षा करते हुए ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के सत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड समय सीमा में बनाए जाने के निर्देश दिए एवं विकास यात्रा के माध्यम से जो समस्या संबंधित आवेदन प्राप्त हुए उनका भी निराकरण 28 फरवरी से पूर्व करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर पंचायत निरीक्षक एमएल चिकवा, रोबिन श्रीवास्तव, मानसिंह सोलंकी, रामगोपाल सिंह, मनरेगा एपीओ सहित अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे।


Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag