-
66 बकायादार उपभोक्ताओं पर तहसीलदार की कार्यवाही, अब नहीं बेच सकेंगे कृषि भूमि और प्लॉट
राजस्व वसूली के लिए अधिकारी दिन रात उपभोक्ताओं के घरों पर दे रहे है दस्तक
घनश्याम बाबा
डबरा (बेजोड रत्न ब्यूरो)। विद्युत वितरण कंपनी टेकनपुर के सहायक प्रबंधक द्वारा अपनी टीम के साथ लगातार राजस्व वसूली के लिए अधीनस्थ क्षेत्र में तावडतोड तरीके से बडे बकायादार उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जा रहे है। वहीं कंपनी के अधिकारियों ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में 66 बडे बकायादार उपभोक्ताओं पर तहसीलदार द्वारा बडी कार्यवाही करते हुए उपभोक्ताओं के खसरा खतौनी के कॉलम नंबर 12 में विद्युत विभाग की बकाया राशि के इंद्राज की कार्यवाही की जा रही है। जिससे बकायेदारों अपने जमीन का नामांतरण@और नई रजिस्ट्री@विक्रय नहीं कर पाएंगे। इस कार्रवाई में ग्राम बड़ी अकबई, समुदन, चुरली, कल्याणी, लखनपुरा, जौरासी बोना, सलैया, मसूदपुर, चिराई के बड़े बकायेदारों जिन पर विद्युत विभाग का लाखों रुपए बकाया है। तहसीलदार डबरा के द्वारा बताया गया कि यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी, जिसमें अभी टेकनपुर वितरण केंद्र के 66 उपभोक्ता की एंट्री की गई है और 238 नंबर उपभोक्ता की एंट्री हेतु कार्रवाई जारी है।दरअसल, टेकनपुर वितरण केंद्र अंतर्गत पंप के 697 उपभोक्ताओं पर 3 करोड़ 80 लाख रुपए बकाया है जिन पर भी कार्रवाई किया जाना शेष है। इसी प्रकार शहरी क्षेत्र में बड़े बकायेदारों पर भी विद्युत विभाग द्वारा उपभोक्ताओं के बैंक खाते होल्ड बंधक बनाए जाने हेतु भी कार्रवाई जारी रहेगी है। सहायक प्रबंधक केसी यादव द्वारा बताया गया कि शहरी क्षेत्र में जो उपभोक्ता बकाया राशि जमा नहीं करेंगे ऐसे लोगों के खिलाफ वरिष्ठ अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों के आदेश और निगरानी में उपभोक्ताओं के बैंक खातों को बंधक बनाया जाएगा जिससे कि उपभोक्ता अपने खाते से लेन-देन नहीं कर सकेगा। इसलिए उपभोक्ताओं से सहायक प्रबंधक केसी यादव ने अपील भी की है कि बडी परेशानी से बचने के लिए कंपनी का राजस्व तत्काल जमा करें और बिजली चोरी करने से बचें।
इनका कहना......
हर माह के टारगेट को पूरा करने के लिए ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में बडे बकायादारों के खिलाफ कनेक्शन काटने की कार्यवाही निरंतर जारी है। बडे बकायादारों के खिलाफ खसरा-खतौनी के इंद्राज में कॉलम 12 में कार्यवाही के लिए तहसीलदार मुख्य कार्यपालक मजिस्ट्रेट की ओर सूची भेजी है।
केसी यादव सहायक प्रबंधक विद्युत वितरण कंपनी टेकनपुर
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!