- क्राईम ब्रांच व थाना गिजौर्रा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

क्राईम ब्रांच व थाना गिजौर्रा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

पुलिस ने मोटर सायकिल सवार 1 स्मैक तस्कर से लगभग 1.40 लाख रूपये कीमत की 14 ग्राम स्मैक की जप्त
घनश्याम बाबा
डबरा (बेजोड रत्न ब्यूरो)। पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थो की खरीद-फरोख्त करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। 23 फरवरी को पुलिस अधीक्षक को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक मोटर साइकिल सवार व्यक्ति मादक पदार्थ स्मैक लेकर पिछोर होते हुए गिजौर्रा की तरफ आ रहा है। मुखबिर की सूचना पर से पुलिस अधीक्षक ने अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्वञ्चअपराध) राजेश डण्डोतिया को क्राईम ब्रांच की टीम को उक्त सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्वञ्चअपराध) द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जयराज कुबेर से समन्वय स्थापित कर क्राईम ब्रांच व थाना गिजौर्रा पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर सूचना की तस्दीक कर उक्त तस्कर को पकड़ने हेतु लगाया गया।
धमनका तिराहे पर पुलिस ने की वाहन चैकिंग शुरू.......
वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में सीएसपी लश्करञ्चडीएसपी अपराध षियाज़ के.एम. एवं एसडीओपी विवेक कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरी. अमर सिंह सिकरवार एवं थाना प्रभारी गिजौर्रा उप निरीक्षक सुमित सुमन के द्वारा ंक्राईम ब्रांच व थाना पुलिस की संयुक्त टीम को थाना गिजौर्रा क्षेत्रान्तर्गत भगेह रोड धमनिका तिराहा के पास वाहन चैकिंग हेतु भेजा गया। वाहन चैकिंग के दौरान पुलिस टीम को एक मोटर साइकिल सवार व्यक्ति पिछोर की तरफ से आता दिखा। पुलिस की चैकिंग देखकर मोटर सायकिल सवार व्यक्ति ने भागने का प्रयास किया लेकिन सर्तक खड़ी पुलिस टीम द्वारा उसे घेरकर पकड़ लिया गया। 
ग्राम करही का रहने वाला है स्मैक तस्कर.......
पकड़े गये व्यक्ति का नाम पता पूछने पर उसने स्वयं को ग्राम करई थाना करैरा जिला शिवपुरी का होना बताया, पकड़े गये संदिग्ध की तलाशी लेने पर उसके पेंट की जेब से एक पॉलीथिन मिली जिसमें स्मैक रखी हुई पाई गई। पकड़े गये संदिग्ध की शर्ट की जेब से 230 रूपये मिले, स्मैक की तौल कराने पर कुल 14 ग्राम स्मैक पाई गई। स्मैक के संबंध में पूछताछ करने पर उसने बताया कि प्राइवेट बस स्टेण्ड डबरा से अज्ञात व्यक्ति से स्मैक लेकर आया है। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये तस्कर के पास से कुल 14 ग्राम स्मैक, एक मोटर सायकिल तथा 230 रूपये नगद जप्त किये गये। पकड़े गये तस्कर के खिलाफ थाना गिजौर्रा में अप0क्र0 17ञ्च23 धारा 8ञ्च21 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर उनसे स्मैक के संबंध मे पूछताछ की जा रही है।  
जप्त मशरूका:- 14 ग्राम स्मैक, एक मोटर सायकिल तथा 230ञ्च- रूपये नगद कुल कीमती मशरूका  1,60,230ञ्च-रूपये।
मुख्य भूमिका.......
प्र.आर. मनीष चैहान, जितेन्द्र बरैया, भगवती प्रसाद, आरक्षक सुमित शर्मा, देवव्रत तोमर, पवन झा, राहुल यादव, कपिल पाठक, आर. चालक राजकुमार जाट।
सराहनीय भूमिका.....
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक मिर सिंह सिकरवार, थाना प्रभारी गिजौर्रा उप निरीक्षक सुमित सुमन थाना गिजौर्रा की टीम प्र.आर. गब्बर सिंह, आरक्षक विवेक कौरव, शिवम पाल, सैनिक खुमान सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag