- हर 3 साल में प्रधानमंत्री बनने का सपना आता हैं नीतिश बाबू को : शाह

हर 3 साल में प्रधानमंत्री बनने का सपना आता हैं नीतिश बाबू को : शाह

तेजस्वी को सीएम बनाएंगे, लेकिन तारीख नहीं बताएंगें 
पटना । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को बिहार के दौरे पर हैं। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने पश्चिमी चंपारण में विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस मौके पर शाह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है। शाह ने कहा कि नीतीश बाबू को हर 3 साल में प्रधानमंत्री बनने का सपना आता है, आप सभी को मालूम है। जय प्रकाश नारायण से लेकर अब तक जिस कांग्रेस के खिलाफ लड़े, जिस जंगलराज के खिलाफ भाजपा के साथ मिलकर एनडीए की सरकार बनाई, उस जंगलराज के प्रणेता लालू प्रसाद की गोदी में फिर जाकर बैठ गए हैं। महर्षि वाल्मीकि की ये भूमि, मोहनदास गांधी को महात्मा मोहनदास गांधी बनाने वाली इस चंपारण की भूमि को प्रणाम करता हूं। ये भूमि बहुत पवित्र भूमि है। 
शाह ने कहा कि बहुत साल तक आया राम गया राम कर लिए, अब आपके लिए भाजपा के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो गए हैं। मैं बिहार की जनता से अपील करने आया हूं कि ये जदयू और आरजेडी का अपवित्र गठबंधन पानी और तेल जैसा है। इसमें जदयू पानी है और आरजेडी तेल है। आज पूरे बिहार की स्थिति अराजक बनी हुई है। अपराध फिर से चरम पर जा रहा है। कानून-व्यवस्था खत्म हो चुकी है। हत्या, अपहरण, डकैती, बलात्कार के मामले फिर से दिन प्रतिदिन बढ़ने लगे हैं। इस बार ऐसा सबक सिखाइए कि बिहार में दल-बदल करने वाले चुप हो जाए। इससे मुक्ति पाने का एक मात्र रास्ता है, पीएम मोदी जी के नेतृत्व में फिर से दो तिहाई बहुमत से भाजपा की सरकार बनाना और मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना। 
केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने कहा कि नीतीश ने लालू जी के बेटे को मुख्यमंत्री बनाने का वादा किया है। मगर वे तिथि नहीं बताते हैं। उन्हें बताना चाहिए कि वे कब मुख्यमंत्री बनाएंगे और नीतीश फिर से बिहार में जंगलराज लाएंगे। पीएम मोदी जी के नेतृत्व में यहां विकास हुआ है। पश्चिमी चंपारण में इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना हुई है। नरकटियागंज में आईटीआई कॉलेज खुल गया है। रामायण सर्टिक, वाल्मिकी नगर बहुत जल्द ही रामयण सर्टिक से जुड़ने वाला है। नीतीश बाबू मैं तब मोदी जी का हिसाब लेकर आया हूं, अगर आप में साहस हो तो कांग्रेस और आरजेडी का हिसाब बिहार की जनता के सामने रखिए। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 8 करोड़ 71 लाख लाभार्थियों को अनाज मुफ्त में देने का मोदी जी ने फैसला किया है। 60 हजार इसतरह के लोग, जिनके पास जमीन नहीं थी, उन्हें 60 हजार रुपये देकर पीएम आवास योजना के पैसे भी भाजपा सरकार ने दिए हैं। इसके अलावा रेहड़ी-पटरी वालों के लिए भी योजनाएं लेकर आए। हर गरीब के कल्याण के लिए काम किए गए।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag