-
सालाना उर्स को लेकर थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक
एसडीएम ने संबंधित विभाग को दिए व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश
डबरा (बेजोड रत्न ब्यूरो)। नगर परिषद में बली बाबा की दरगाह पर दो दिवसीय उर्स मेले का विशाल आयोजन किया जाता है इस संबंध में मंगलवार को पिछोर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें एसडीएम प्रखर सिंह द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया मेले साफ सफाई प्रकाश व्यवस्था मेला संबंधी सभी प्रक्रिया समय पर पूर्ण कर लें मेले में कोई समस्या न हो मेला शांतिपूर्ण तरीके से हो सके। वही डबरा एसडीओपी विवेक शर्मा द्वारा कहा डीजे वालों की सूची बना ले डीजे बैंड को धीमी आवाज में चलाएं नहीं तो कार्रवाई की जाएगी बच्चों के एग्जाम चल रहे हैं। वही पिछोर थाना प्रभारी केडी सिंह कुशवाहा द्वारा कहा मेले की पार्किंग व्यवस्थित तरीके से होना चाहिए ताकि वाहनों को आने जाने में कोई समस्या न हो और मेला हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो। शांति समिति की बैठक मेंएसडीएम प्रखर सिंह, एसडीओपी विवेक शर्मा, समाजसेवी देव शरण पंडा, तहसीलदार शिवदयाल धाकड़, थाना प्रभारी केडी सिंह कुशवाह, पिछोर विद्युत वितरण केंद्र अधिकारी एसके श्रीवास्तव, शहर काजी सिराज खान, मंडल अध्यक्ष हिमांशु पर सेडिया, नगरपालिका उपाध्यक्ष इमरान खान, मोहन बाबू पांडे पार्षद, भगवान सिंह पार्षद, अज़यराम यादव, अमरिस शर्मा, भाजपा नेता संजय शर्मा, रईस खान, कल्लू खान, राजकुमार यादव, पंडा, मनोज शर्मा, हरिसिंह कुशवाहा, राहुल साहू, हर स्वरूप श्रीवास्तव, सहित समाजसेवी और उस कमेटी के सदस्य उपस्थित थे।
एसडीएम ने किया जगह का निरीक्षण....
पिछोर में लगने वाले सालाना उर्स में लगभग लाखों की संख्या में भक्तगण उपस्थित होते हैं इस व्यवस्था को लेकर प्रशासन सतर्क रहता है। मंगलवार को एसडीएम प्रखर सिंह और एसडीओपी विवेक शर्मा द्वारा पिछोर कस्बे का मौका मुआयना किया जिस जगह पर उर्स मेले का आयोजन किया जाता है और उस जगह से चादर उठती है और निकलती है सभी स्थलों का निरीक्षण कर संबंधों को व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!