- गरीब ग्रामीणों का 2 माह का राशन डकार गया बागवई उचित मूल्य की दुकान का सेल्समैन जीतेन्द्र सिंह गुर्जर

गरीब ग्रामीणों का 2 माह का राशन डकार गया बागवई उचित मूल्य की दुकान का सेल्समैन जीतेन्द्र सिंह गुर्जर

3 दर्जन ग्रामीणों ने एसडीएम से की शिकायत, उच्च स्तरीय जांच की, की मांग 
डबरा (बेजोड रत्न)। मप्र सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चैहान ने गरीबों के लिए अन्नपूर्णा योजना के तहत हर माह राशन बांंटने की योजना बनाई है लेकिन इस योजना को सरकारी उचित मूल्य के सेल्समैन किस प्रकार गरीबों के अनाज पर डकैती डाल रहे है। यह भितरवार अनुभाग के प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति ग्राम बागवई के अंतर्गत संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान के सेल्समैन की घोर लापरवाही को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है। योजना को पलीता लगाने वाले सेल्समैन के कृत्य को लेकर करोरा और भानगढ के 3 दर्जन से अधिक पीडित लोग एसडीएम कार्यालय पहुंचे और एसडीएम अश्विनी कुमार रावत को सेल्समैन जीतेन्द्र सिंह गुर्जर द्वारा 2 माह से राशन न दिए जाने की शिकायत दर्ज कराई। ग्रामीणों ने कहा जहां एक ओर प्रदेश सरकार विकास यात्रा चलाकर अंतिम पंक्ति में खडे लोगों को योजना का लाभ दे रही है वहीं आपके कार्यकाल में सेल्समैन गरीबों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है, ऐसा क्यों..? इसकी उच्च स्तरीय जांच कराकर सेल्समैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। 
सेल्समैन ग्रामीणों से कहता है कि कोटा नहीं मिला मैं कहां से दे दूं....... 
वही सरकार के मुलाजिम उपरोक्त हितग्राही मूलक योजनाओं में हितग्राहियों के साथ छलावा कर रहे हैं। कुछ इसी प्रकार का छलावा ग्राम के अंदर संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान के सेल्समैन जितेंद्र सिंह गुर्जर द्वारा हमें सरकार की ओर से हर माह दिए जाने वाले खाद्यान्न में किया जा रहा है। उक्त सेल्समैन द्वारा हर बार राशन लेने जाने पर कह दिया जाता है कि शासन से खाद्यान्न का कोटा नहीं मिला है इसलिए खा ध्यान नहीं दिया जा रहा है इसी प्रकार उपरोक्त सेल्समैन द्वारा पिछले 2 से 3 माह का राशन नहीं दिया गया है। 
गरीबों के साथ सौतेला व्यवहार क्यों......? 
वहीं कई अनपढ़ गरीब मजदूर वर्ग के लोग निरंतर खाद्यान्न वितरण केंद्र पर अपनी मजदूरी को छोड़कर पहुंचते हैं लेकिन उन्हें निराश होकर लौटना पड़ रहा है। इतना ही नहीं सेल्समैन द्वारा केवाईसी के नाम पर कई हितग्राहियों के पीओएस मशीन पर फिंगर लगाकर खाद्यान्न वितरण करना दर्शाया गया है जिसकी जांच कराई जाए और संबंधित सेल्समैन से जांच कराकर उपरोक्त 2 से 3 माह का राशन दिलवाकर दंडात्मक कार्यवाही यह जाने की मांग की गई है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से मुबारक खान, अतुल, हरिसिंह, मानसिंह, प्रेमसिंह, कमलेश, अनंतसिंह, सुनील, नीलू, रतिराम, खुशबेंद्र सिंह, दिनेश, लालसिंह, गणेशा, पुरखू बाथम, सोनू बघेल सहित कई लोग उपस्थित थे। जब इस संबंध में एसडीएम अश्विनी रावत के मोबाइल नंबर 94250-31804 पर बेजोड रत्न ब्यूरो ने बात करने के लिए मोबाइल लगाया तो उनका कहना था कि मैं अभी विकास यात्रा के कार्यक्रम में हूं, बाद में बात करूंगा। 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag