- कलेक्टर के निर्देश पर 2 मार्च को लगेगा सीएचसी पर मेगा नसबंदी शिविर

कलेक्टर के निर्देश पर 2 मार्च को लगेगा सीएचसी पर मेगा नसबंदी शिविर

शिविर के आयोजन को लेकर प्रचार-प्रसार के माध्यम से महिलाओं को किया जागरूक
डबरा (बेजोड रत्न)। आगामी 2 मार्च को ग्वालियर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के निर्देश पर भितरवार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मेगा नसबंदी शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसको लेकर मंगलवार को खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक खरे के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के बीईई दिनेश सोलंकी और उनकी टीम द्वारा सामुदायिक अस्पताल पर महिलाओं के बीच परिवार नियोजन कार्यक्रम को लेकर प्रचार-प्रसार के माध्यम से जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया।
2 मार्च को महिला नसबंदी शिविर.....
पिछले दिनों ग्वालियर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह द्वारा शासन द्वारा चलाए जा रहे परिवार कल्याण कार्यक्रमों की समीक्षा ली गई थी जिसमें उन्होंने महिला नसबंदी की उपलब्धियों पर नाराजगी जताई थी। तो वहीं उन्होंने जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनीष शर्मा को हर हाल में लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए थे इसी के चलते मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मनीष शर्मा के द्वारा 2 मार्च 2023 गुरुवार को भितरवार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मेगा महिला नसबंदी शिविर का आयोजन करने के निर्देश खंड चिकित्सा अधिकारी को दिए हैं। 
छोटा परिवार सुखी परिवार के तहत परिवार नियोजन अपनाने की अपील की गई........
मध्य प्रदेश स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्रीय परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत गुरुवार को आयोजित होने वाले मेगा नसबंदी शिविर में अधिक से अधिक महिलाएं अपना नसबंदी का ऑपरेशन करा सकें जिसको लेकर बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रचार प्रसार हेतु जन जागरूकता कार्यक्रम महिलाओं के बीच चलाया गया और उन्हें छोटा परिवार सुखी परिवार के तहत परिवार नियोजन अपनाने की अपील की गई, जिस के संबंध में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक खरे ने जानकारी देते हुए बताया कि आयोजित होने वाले मेगा नसबंदी महिला शिविर में गवालियर की सिविल सर्जन डॉ शालिनी शर्मा द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ही ऑपरेशन किए जाएंगे। इस दौरान लगभग 100 से अधिक महिलाओं को नसबंदी कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया, जिसके लिए सभी आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और एएनएम सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag