- मनसे नेता संदीप देशपांडे पर जानलेवा हमला

मनसे नेता संदीप देशपांडे पर जानलेवा हमला

मुंबई। शुक्रवार सुबह महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व नगरसेवक संदीप देशपांडे पर जानलेवा हमला हुआ है. खबर है कि अज्ञात बदमाशों ने उनके ऊपर लकड़ी के डंडों से उस वक्त हमला किया जब वे मुंबई के दादर इलाके के शिवाजी पार्क में मॉर्निंग वॉक के लिए गए हुए थे. गनीमत रही कि मौके पर मौजूद लोगों ने हस्तक्षेप किया तो बदमाश उन्हें छोड़ कर फरार हो गए. देशपांडे को तत्काल हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. मिली जानकारी के मुताबिक मनसे नेता संदीप देशपांडे रोज की तरह शुक्रवार की सुबह शिवाजी पार्क में मॉर्निंग वॉक के लिए गए थे. पार्क में पहुंचने के बाद उन्होंने अभी तेज कदम से चलना शुरू ही किया था कि मुंह पर कपड़ा बांध कर आए करीब आधा दर्जन बदमाशों ने उनके ऊपर लाठी डंडों से हमला कर दिया. शुरू में तो संदीप देशपांडे ने खुद के बचाव का प्रयास किया, लेकिन सामने से छह लोगों के वार के आगे उनकी एक ना चली और वे घायल होकर जमीन पर गिर गए. इसके चलते उनके सिर और शरीर के बाकी हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं. घटना के वक्त पार्क में काफी लोग मौजूद थे. चूंकि हमला अचानक हुआ था, इसलिए पहले तो लोग कुछ समझ नहीं पाए. वहीं जब संदीप देशपांडे जमीन पर गिर गए तो वहां मौजूद लोगों ने बदमाशों को ललकारा और देशपांडे को बचाने दौड़े. इधर, लोगों को आते देख बदमाश उन्हें छोड़ कर मौके से फरार हो गए. पार्क में मौजूद लोगों ने ही तत्काल उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. मनसे नेता संदीप देशपांडे के सिर और शरीर के बाकी हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं. इसकी वजह से डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया है. डॉक्टरों के मुताबिक संदीप देशपांड की हालत खतरे से बाहर तो है, लेकिन अभी उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में कुछ दिन रखने की जरूरत है.

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag