- शातिर इनामी अपराधी को क्राइम ब्रांच पुलिस ने किया गिरफ्तार

शातिर इनामी अपराधी को क्राइम ब्रांच पुलिस ने किया गिरफ्तार

इनामी आरोपी के खिलाफ बामौर, घाटीगांव, तिघरा, भितरवार में लूट, डकैती के कई संगीन अपराध दर्ज हैं
आरोपी से सोने-चांदी, जेवर, साडियां, 2 लाख 50 हजार रूपये का मशरूका चोरी का किया बरामद
घनश्याम बाबा
डबरा  (बेजोड रत्न ब्यूरो)। पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के निर्देश पर जिले में फरारी व इनामी बदमाशों की धरपकड़ हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधीक्षक को सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना भितरवार के चोरी के प्रकरण में फरार पांच हजार रुपये का इनामी आरोपी बामौर जिला मुरैना में फरारी काट रहा है। उक्त सूचना पर एसपी द्वारा अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व@अपराध) राजेश डण्डोतिया को उक्त फरारी ईनामी बदमाश की गिरफ्तारी हेतु क्राईम ब्रांच की टीम बनाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

बामौर से दबोचा आरोपी को........

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में सीएसपी लश्कर@डीएसपी अपराध षियाज़ के.एम. के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरी0 अमरसिंह सिकरवार के द्वारा क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर के बताये अनुसार बामौर जिला मुरैना भेजा गया। बामौर में क्राईम ब्र्रांच की टीम को मुखबिर के बताये हुलिया का एक संदिग्ध व्यक्ति मिला, जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये बदमाश से पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर उसने थाना भितरवार क्षेत्र में नकबजनी की वारदात करना स्वीकार किया।

एसएसपी ने किया था आरोपी पर इनाम घोषित........

पकड़ा गया आरोपी घटना दिनांक से फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 05 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया। क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा पकड़े गये इनामी आरोपी को थाना भितरवार पुलिस के सुपुर्द किया गया। थाना भितरवार पुलिस द्वारा उक्त आरोपी को अपराध क्रमांक 115@22@22 धारा 457, 380 भादवि के प्रकरण में गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण के संबंध में पूछताछ की जा रही है। पकड़े गये आरोपी से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि उसके खिलाफ बामौर, घाटीगांव, तिघरा, भितरवार में लूट, डकैती, मारपीट के कई संगीन अपराध दर्ज हैं।

रात्रि में मकान में की थी चोरी आरोपी ने......

दरअसल, थाना भितरवार में फरियादी बादाम सिंह बाथम निवासी ग्राम डडूमर भितरवार ने 12 फरवरी 2022 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि रात में कोई अज्ञात चोर उसके घर से सोने-चांदी के जेवरात, साड़िया व नगदी कुल मशरूका 02 लाख 50 हजार रूपये का चुराकर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना भितरवार में अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्व कर उसकी तलाश की गई। उक्त चोरी के प्रकरण में आये तथ्यों के आधार पर आरोपी ज्ञात होने पर वह फरार हो गया था, जिसकी गिरफ्तारी पर पांच हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था।

मुख्य भूमिका......

सउनि दिनेश सिंह तोमर, प्र.आर. नरवीर राणा, मनोज एस., आरक्षक विकास सिंह, योगेन्द्र सिंह, पवन झा, सौरव चैहान, हरिओम व्यास।

सराहनीय भूमिका......

थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरी0 अमर सिंह सिकरवार, थाना प्रभारी भितरवार निरीक्षक प्रशांत शर्मा, उप निरीक्षक रवि भिलाला, आरक्षक गौरव सिंह सेंगर की सराहनीय भूमिका रही है।


Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag