डबरा (बेजोड रत्न)। भितरवार थाना क्षेत्र के ग्राम देवगढ़ में एक 60 वर्षीय वृद्ध पर घर के पास बने खेत के समीप सोते समय अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे प्राथमिक उपचार के बाद सामुदायिक अस्पताल से ग्वालियर रेफर कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम देवगढ़ का निवासी 60 वर्षीय वृद्ध मुनीर खान पुत्र कासिम खान रात्रि में अकेला अपने खेत के समीप बनी मड़ैया पर सो रहा था तभी शुक्रवार और शनिवार की रात्रि लगभग 2:00 बजे अज्ञात बदमाश आ धमके और वृद्ध पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी लग गई आस-पड़ोस के लोग और परिजन मौके पर पहुंचे और वृद्ध को उपचार के लिए सामुदायिक अस्पताल लेकर आए जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसको गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर कर दिया गया वहीं वृद्ध की तहरीर पर भितरवार पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
बेवफा हुए मौसम ने किसानों में बढ़ाई बेचैनी, रिमझिम फुहारों के साथ चली तेज हवा
चटक धूप और गर्मी से लोगों को मिली राहत.......
डबराञ्चभितरवार उपेन्द्र पण्डा (बेजोड रत्न)। फरवरी का महीना जाते-जाते मौसम को इस कदर बेवफा कर गया कि भितरवार क्षेत्र के किसानों की बेचैनी बढ़ गई थी। वहीं मार्च के महीने की जैसे ही शुरुआत हुई तो लोगों को मई और जून की तरह गर्मी परेशान करने लगी थी। लेकिन शनिवार को सुबह से ही मौसम में हल्की ठंडक घुली हुई दिखी जिससे लोगों को कुछ राहत महसूस हुई तो वही शाम को रिमझिम बारिश के साथ तेज गति की हवाएं चली जिससे लोगों को चटक धूप और तेज गर्मी से तो राहत मिल गई लेकिन यकायक सर्दी बढ़ जाने से लोग सर्दी को लेकर परेशान देखे तो वहीं दूसरी ओर मौसम की बेवफाई का असर सबसे ज्यादा किसानों पर दिखाई दिया। एकाएक तेज गति से धूल भरी चली हवा, लोग बैचेन.....
शनिवार को हल्के-फुल्के सुबह से ही बादल छाना शुरू हो गए थे जिसके कारण बादलों की लुकाछिपी का दौर भी पूरे दिन बना रहा इस दौरान सुबह करीब 9:30 बजे यकायक तेज गति की धूल भरी हवा चली जिससे लोग परेशान दिखे तो वही दिनभर बादलों की लुकाछिपी होती रही तो वही शाम 5:00 बजे मौसम ने यकायक बदलाव आया और तेज हवा के साथ रिमझिम बारिश का दौर शुरू हो गया। जिससे नगर और अंचल के मौसम में एक बार फरवरी माह के शुरुआती दौर की सर्दी जैसा असर दिखाई दिया।
खेतों में पकी हुई खडी है फसल......
वही मौसम के बिगड़े मिजाज के कारण किसान काफी परेशानी में आ गए हैं क्योंकि अधिकतर किसानों की मटर, सरसों और मसूर की फसल खेतों में पूरी तरह से पक गई है और जिस की कटाई का कार्य क्षेत्र में चल रहा है, वही मौसम की बेवफाई के कारण जिन किसानों की मटर और सरसों की फसल खेतों में खड़ी है उन किसानों की फसल तेज हवा और पानी के कारण खेतों में गिर गई है तो कई किसानों की गेहूं की फसल भी औंधे मुंह क्षेत्रों में गिर गई है जिससे किसानों को आंशिक फसल नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि उपरोक्त मौसम गेहूं की फसल के लिए उपयुक्त है लेकिन 5 से 10 प्रतिशत किसानों के लिए उक्त मौसम गेहूं की फसल के लिए नुकसानदायक बना हुआ है। तो दूसरी और मौसम का मिजाज बदलते ही रिमझिम बारिश और तेज हवा के कारण बाजार में सुनसान चाहिए जिससे दुकानदार भी मायूस हो गए हैं।