- आप के खिलाफ बीजेपी का होलिका दहन केजरीवाल-सिसोदिया-जैन का पुतला फूंका

आप के खिलाफ बीजेपी का होलिका दहन केजरीवाल-सिसोदिया-जैन का पुतला फूंका

नई दिल्ली। दिल्ली में बीजेपी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। बता दें पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद से ही बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मनीष सिसोदिया को बीती 26 फरवरी को सीबीआई ने दिल्ली की आबकारी नीति में कथित भ्रष्टाचार के मामले को लेकर गिरफ्तार किया था। मनीष सिसोदिया की दो दिनों की सीबीआई रिमांड खत्म हो रही है। उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। वहीं कांग्रेस भी आम आदमी पार्टी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन पर उतर आई है। कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली में अपने कार्यालय पर मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन का पोस्टर लगाए हैं जिसमें दोनों को भ्रष्टाचारी और देशद्रोही बताया गया है। दरअसलसीबीआई ने आबकारी नीति घोटाला मामले में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। वहीं कोलकाता की एक कंपनी से जुड़े हवाला लेन-देन के एक मामले में सत्येंद्र जैन को ईडी ने 2022 में गिरफ्तार किया था। वहीं आम आदमी पार्टी ने मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के मुद्दे पर उनके साथ नहीं खड़े होने के लिए कांग्रेस की आलोचना की और आरोप लगाया कि कांग्रेस और बीजेपी दोनों चाहते हैं कि अन्य सभी राजनीतिक दलों का अस्तित्व समाप्त हो जाए। आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने एक प्रेस वार्ता में आरोप लगाया था कि कांग्रेस कभी भी विपक्ष के साथ नहीं खड़ी होती है और केवल देश को ‘मूर्ख’ बनाने के लिए बीजेपी के साथ वाकयुद्ध करती है। आप के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया अगर आप इतिहास पर नजर डालें तो पाएंगे कि कांग्रेस कभी भी विपक्ष के साथ नहीं खड़ी रही। जब भी राष्ट्रीय मुद्दों पर आवाज उठाने की बात आती है तो कांग्रेस नदारद हो जाती है। वह आज भी गायब हो गई है। उन्होंने कहा पूरी दुनिया जानती है कि मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया गया है। कांग्रेस खुद को बड़ा भाई मानती है और कहती है कि अगर कोई विपक्षी गठबंधन बनता है तो वह उसका नेतृत्व करेगी तो उसे विपक्षी दलों से संपर्क करना चाहिए।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag