- विश्व हिंदू परिषद जिला डबरा की बृहत जिला बैठक संपन्न अनिल दायित्वों की घोषणा हुई

विश्व हिंदू परिषद जिला डबरा की बृहत जिला बैठक संपन्न अनिल दायित्वों की घोषणा हुई

घनश्याम बाबा
डबरा  (बेजोड रत्न ब्यूरो)। विश्व हिन्दू परिषद एक स्वतंत्र धार्मिक, सांस्कृतिक व सामाजिक संगठन है, जो कि धर्म व समाज की सेवा के लिए कार्य करता है तथा समय-समय पर कई धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रम भी आयोजित करता रहता है। मुख्य रूप से विहिप हिन्दू धर्म, गौ माता तथा मंदिर दृ मठों की रक्षा व सेवा करने का कार्य करता है इसके अलावा इस संगठन के कार्यकर्ता श्रीराम जन्मभूमि, रामसेतु, गंगा की रक्षा, गौ रक्षा, धर्मांतरण रोकना ,लव जिहाद रोकना के लिए भी सक्रियता से प्रयासरत रहतें हैं। वहीं सामाजिक कार्यों के प्रति भी यह संगठन अत्यंत जागरूक है। प्राकृतिक आपदाओं या हादसों के दौरान इस संगठन के कार्यकर्ता उस स्थान पर पहुंच कर लोगों की हर संभव सहायता करते हैं, इसके अतिरिक्त विहिप सामाजिक समरसता के भी कई कार्य करता है। उक्त उद्गार विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत प्रचारक प्रमुख एवं जिला अध्यक्ष दीपक भार्गव ने उपस्थित महानुभावों के बीच व्यक्त किए। इस मौके पर ग्वालियर विभाग के मंत्री भरत परमार एवं जिला मंत्री कौशलेन्द्र श्रीवास्तव मौजूद रहे। 
विहिप जातिवाद में विश्वास न रखकर सिर्फ 'हिंदुत्वÓ में विश्वास रखता है.....
प्रांत प्रचारक प्रमुख श्री भार्गव ने कहा 'विश्व हिन्दू परिषदÓ विश्वभर के हिन्दुओं का मार्गदर्शन करने का कार्य करता है, इस हिंदूवादी संगठन के संविधान में दी गयी 'हिन्दू की परिभाषा के अनुसार, जो व्यक्ति भारत में विकसित हुए जीवन मूल्यों में आस्था रखता है, वह हिन्दू है। विहिप जातिवाद में विश्वास न रखकर सिर्फ 'हिंदुत्वÓ में विश्वास रखता है। ग्वालियर विभाग के मंत्री भरत परमार ने कहा कि इस संगठन में जाति के आधार पर किसी से कोई भेदभाव नहीं किया जाता तथा सभी को समान दृष्टि से देखा जाता है. विहिप ने आज न सिर्फ भारत के बल्कि पूरे विश्व के हिन्दुओं में जाति, वर्ग सम्बन्धी भेदभाव को मिटाकर उन्हें 'एकता का पाठ पढ़ाया है जब-जब हिंदू समाज को खतरे उत्पन्न हुए हैं तब तक विश्व हिंदू परिषद में हिंदू समाज के साथ खड़े होकर विजय प्राप्त की।
कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित........
कार्यक्रम में जिले के पांचों प्रखंडों से लगभग एक सैकड़ा लोग बैठक में उपस्थित हुए एवं जिले के अनेक दायित्व की घोषणा भी की गई के नाम क्रमश: जिला उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह राजावत, जिला सह मंत्री अनिल शर्मा, बजरंग दल जिला सहसंयोजक विक्रम पाल, बजरंग दल सह सुरक्षा प्रमुख कुबेर सेन, जिला प्रचार प्रसार प्रमुख भूपेंद्र भार्गव, जिला विशेष संपर्क प्रमुख डॉ नवीन चैहान, सह संपर्क प्रमुख सचिन मारवाड़ी जिला मठ मंदिर प्रमुख मुन्ना लाल तिवारी, जिला धर्माचार्य प्रमुख गोविंद दुबे जिला संयोजक शिवम सेन आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag