- दाऊ धाम में रामनवमी महोत्सव पर होंगे अनेक आयोजन

दाऊ धाम में रामनवमी महोत्सव पर होंगे अनेक आयोजन

दाऊ धाम न्यास धार्मिक और रचनात्मक कार्यक्रमों का करेगा आयोजन
डबरा (बेजोड रत्न)। दाऊ करन सिंह सार्वजनिक न्यास रामनवमी पर धार्मिक और रचनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन करेगा यह निर्णय न्यास की बैठक में लिया गया। रविवार को दाऊ धाम में रंगपंचमी महोत्सव के अवसर पर आयोजित बैठक में न्यास की अध्यक्ष श्रीमती गोदावरी देवी की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि इस बार रामनवमी महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा इस अवसर पर धार्मिक और सांस्कृतिक और रचनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
बच्चों के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता होगी आयोजित......
बैठक की जानकारी देते हुए सचिव महेश यादव ने बताया कि न्यास द्वारा धार्मिक कार्यक्रम के तहत मंदिर में भजन मंडली द्वारा संगीत संध्या और कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। रचनात्मक कार्यक्रमों के तहत कक्षा एक से 12 तक के बच्चों के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित होगी जिसमें बच्चों को न्यास द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा। सामाजिक कार्य के तहत सार्वजनिक पेयजल व्यवस्था हेतु करैरा तिराहा पर न्यास द्वारा शीतल प्याऊ लगाई जाएगी, साथ ही गर्मी में पशुओं और पक्षियों को दाना पानी उपलब्ध कराने हेतु सकोरा और टंकी रखी जाएगी।
पुस्तकालय में धार्मिक साहित्य उपलब्ध कराया जाएगा......
मंदिर परिसर में पुस्तकालय की स्थापना की जा रही है जिसमें धार्मिक साहित्य उपलब्ध कराया जाएगा जो लोगों का ज्ञान वर्धन करने हेतु उपयोगी साबित होगा। साथ ही प्रतियोगिताओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए भी महत्वपूर्ण पुस्तकें उपलब्ध रहेगी साथ ही रामनवमी पर भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर दाऊ करन सिंह सार्वजनिक न्यास की अध्यक्ष श्रीमती गोदावरी देवी, बाबूलाल गर्ग, जगदीश गौड़, रणवीर सिंह, देवेन्द्र मघैया, सतीश मघैया, महेश यादव सचिव, हरीश मघैया, शैलेन्द्र वर्मा, केके पाराशर, सोनू यादव, अनिल शर्मा, अनिल यादव सहित अनेक लोग उपस्थित थे

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag