-
बूथ सशक्तिकरण कार्य में प्राण प्रण से जुटें सभी कार्यकर्ता- कौशल शर्मा
भारतीय जनता पार्टी जिला ग्वालियर ग्रामीण द्वारा बूथ सशक्तिकरण अभियान 2.0 के अंतर्गत बैठक आयोजित
डबरा(बेजोड रत्न)। भारतीय जनता पार्टी द्वारा 14 मार्च से प्रारंभ बूथ सशक्तिकरण अभियान 2.0 के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी जिला ग्वालियर ग्रामीण द्वारा भितरवार विधानसभा के चीनौर मंडल अंतर्गत बूथ क्रमांक 123, 124 ग्राम करहैया एवं बूथ क्रमांक 128 ग्राम मेहगांव में बूथ के कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन कौशल शर्मा जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी जिला ग्वालियर ग्रामीण के मुख्य आतिथ्य में हुआ बूथ पर आयोजित बैठक में जिला अध्यक्ष कौशल शर्मा ने कहा कि देश और प्रदेश में चल रही गरीब कल्याण की अनेकों योजनाओं के माध्यम से सरकार ने सभी समाजों को भरपूर सुविधाएं दी है। हमें सभी वर्गों के साथ व्यापक और सतत संपर्क करना है। गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी फिर से बूथ सशक्तिकरण अभियान प्रारंभ किया है हमें अपना बूथ सबसे मजबूत बनाना है और हमें उन बूथों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। जहां हम कमजोर हैं, इसलिए कार्यकर्ता बूथ सशक्तिकरण के कार्य में जुटें। 14 मार्च से प्रारंभ बूथ सशक्तिकरण अभियान-2.0 के तहत हमें पन्ना प्रमुख और पन्ना समिति के गठन सहित हितग्राही से संपर्क करना है। इसके बाद 26 मार्च को प्रत्येक बूथ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मन की बात कार्यक्रम बूथ स्तर पर सुना जाएगा। इस अवसर पर इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष दामोदर गुप्ता, डॉ जितेंद्र रावत, जिला मंत्री नवल बाथम, मंडल अध्यक्ष राकेश शिवहरे, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष देवेंद्र साहू, युवा नेता बृजेश गर्ग एवं बूथ के जेष्ठ श्रेष्ठ एवं प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!