- सिटी पुलिस ने 3 सटौरियों को दबोचा, किया अपराध पंजीबद्ध

सिटी पुलिस ने 3 सटौरियों को दबोचा, किया अपराध पंजीबद्ध


घनश्याम बाबा
डबरा  (बेजोड रत्न ब्यूरो)। जुआ, सट्टा, शराब को लेकर जहां एक ओर एसएसपी अमित सांघी पूरे जिले में अभियान चला रहे है इसी अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देहात जयराज कुबेर के निर्देशन में एसडीओपी विवेक कुमार शर्मा के कुशल मार्गदर्शन व सिटी थाना प्रभारी केपी यादव की अगुवाई में सिटी पुलिस ने नूरानी मस्जिद के पास और शुगर मील खल्लासी लाईन और हनुमान डाडे से सट्टा खिला रहे 3 सटौरियों को हिरासत में लिया है और उनके खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है।पुलिस सूत्रों के अनुसार एएसआई नीरज आर्माे ने मुखविर की सूचना पर अजय जाटव पुत्र राजेन्द्र सिंह जवाहर कॉलोनी को नूरानी मस्जिद के पास से बीते दिवस हिरासत में लिया। उक्त सटौरिए के पास से 300 रूपया व सट्टा पर्ची जप्त की। वहीं प्रधान आरक्षक जयवीर ने शुगर मील खल्लासी लाइन से सटौरिया इसरार खान पुत्र करीम निवासी शुगर मील को हिरासत में लेकर उसके कब्जे से 250 रूपया व सट्टा पर्ची जप्त की। वहीं तीसरे सटौरिए को प्रधान आरक्षक हरिशंकर ने हनुमान डाढे से दबोचा, पुलिस पूछताछ में सटौरिए ने अपना नाम रामस्वरूप पुत्र रामचरण साहू निवासी हनुमान डाढा बताया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 290 रूपया व सट्टे की पर्चियां जप्त की और सभी आरोपियों के खिलाफ सट्टा अधिनियम की धारा के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।

इनका कहना..........

       सिटी पुलिस ने अभियान चलाते हुए 3 सटौरियों को हिरासत में लिया है और सटौरियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है, इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

   केपी यादव थाना प्रभारी सिटी डबरा


Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag