- नवभारत साक्षर कार्यक्रम के लिए बीआरसीसी ने बैठक लेकर दिए निर्देश

नवभारत साक्षर कार्यक्रम के लिए बीआरसीसी ने बैठक लेकर दिए निर्देश

19 मार्च को 205 परीक्षा केंद्रों पर 2400 नवसाक्षर देंगे परीक्षा

15 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के व्यक्ति होंगे परीक्षा में शामिल

परीक्षा केंद्रों के लिए सामग्री का हुआ वितरण

डबरा (बेजोड रत्न)। नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत 19 मार्च को होने वाली नवसाक्षरों की परीक्षा के लिए बीआरसीसी कार्यालय में संकुल परीक्षा समन्वयकों की बैठक लेकर परीक्षा सामग्री का वितरण किया गया। शुक्रवार को बीआरसीसी कार्यालय में नवसाक्षर परीक्षा को सकुशल तरीके से संपन्न कराने के लिए बीआरसीसी नरहरि मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद शिक्षा केन्द्र के अंतर्गत 11 संकुल केंद्रों के सहसमन्वयक और जनशिक्षक मौजूद रहे।

21वीं सदी के नागरिक के लिए आवश्यक अन्य घटकों को भी शामिल करना है.......

बैठक में बीआरसीसी नरहरि मिश्रा ने कहा कि नव भारत साक्षरता कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल आधारभूत साक्षरता और संख्यात्मकता प्रदान करना है, बल्कि 21वीं सदी के नागरिक के लिए आवश्यक अन्य घटकों को भी शामिल करना है। जैसे महत्वपूर्ण जीवन कौशल (वित्तीय साक्षरता, डिजिटल साक्षरता, वाणिज्यिक कौशल, स्वास्थ्य देखभाल और जागरूकता सहित, शिशु देखभाल तथा शिक्षा एवं परिवार कल्याण), व्यावसायिक कौशल विकास (स्थानीय रोजगार प्राप्त करने की दृष्टि से), बुनियादी शिक्षा (प्रारंभिक, मध्य और माध्यमिक स्तर की समकक्षता सहित) और सतत शिक्षा (कला, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, संस्कृति, खेल और मनोरंजन में समग्र प्रौढ़ शिक्षा पाठ्यक्रम के साथ-साथ स्थानीय शिक्षार्थियों के लिए रुचि या उपयोग के अन्य विषय, जैसे महत्वपूर्ण जीवन कौशल पर अधिक उन्नत सामग्री शामिल हैं।

शब्द, संख्या, ज्ञान, गिनती, जोड-घटना, गुणा-भाग बच्चों को सिखाया......

इसी क्रम में जनपद में असाक्षरों को साक्षर बनाने के लिए नव भारत साक्षरता के अंतर्गत सभी के लिए शिक्षा का अभियान चलाया गया था। इसमें 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग असाक्षरों को चिह्नित कर वालेंटियरों (अक्षर साथी) द्वारा पढ़ाया गया, इसके साथ सरल पद्घति से शिक्षण कार्य कराया गया था। जिसमें हिंदी व गणित, मात्रा ज्ञान, स्वर परिचय, संयुक्त वर्ण परिचय, आओ बनाएं शब्द, संख्या ज्ञान, गिनती, जोड़ घटाना, गुणा-भाग करना सिखाया गया। जनपद में चले इस अभियान में 2400 असाक्षर लोगों को साक्षर बनाया गया, अब इन नव साक्षरों मूल्यांकन साक्षरता परीक्षा कराई जा रही है।

मूलयांकन कर रिजल्ट सीट बीआरसीसी कार्यालय तक पहुंचाना होगी......

यह परीक्षा 19 मार्च को होगी, इसके लिए विभिन्न ब्लॉक अंतर्गत जनपदीय क्षेत्र में 225 सामाजिक जन चेतना केंद्रो को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा के निरीक्षण के लिए राज्य शिक्षा केंद्र और जिला एवं ब्लॉक स्तर से टीमें परीक्षा का जायजा लेने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचेगी इस परीक्षा की परी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। परीक्षा सुबह 10 से 5 बजे तक होगी और उसी दिन मूल्यांकन कर रिजल्ट सीट तैयार कर जानकारी बीआरसीसी कार्यालय तक पहुंचाना होगी। इस मौके पर ब्लॉक के साक्षरता के समन्वयक नरेंद्र भार्गव, बीएसी महाराज सिंह समस्त जन शिक्षक एवं पत्रकार बंधु उपस्थित थे।


Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag