- घाटीगांव पुलिस की गाज गिरी अवैध शराब माफिया के फार्म हाउस पर, शराब माफिया को किया गिरफ्तार

घाटीगांव पुलिस की गाज गिरी अवैध शराब माफिया के फार्म हाउस पर, शराब माफिया को किया गिरफ्तार

जमीन में गड्डा कर गढ़ा कर रखे हुए 03 खाली ड्रम व ड्रम से शराब निकालने वाली मशीन की जप्त
घनश्याम बाबा
डबरा  (बेजोड रत्न ब्यूरो)। एसएसपी अमित सांघी के निर्देशानुसार पुलिस द्वारा जिसे के समस्त थाना क्षेत्रों में नशा मुक्ति अभियान के तहत अवैध शराब व मादक पदार्थ के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। 16 जनवरी 2023 को पुलिस अधीक्षक को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना घाटीगांव क्षेत्रांर्तगत निर्मल ढाबा के पीछे बने फार्म हाउस में अवैध कच्ची जहरीली शराब बनाई जा रही है। उक्त सूचना पर से पुलिस अधीक्षक द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक शहर-पश्चिम गजेन्द्र वर्धमान को थाना घाटीगांव पुलिस से मुखबिर की सूचना की तस्दीक कर अवैध शराब का कारोबार करने वालो के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में एसडीओपी घाटीगांव संतोष कुमार पटेल के कुशल मार्गदर्शन में कार्य करते हुये 16 मार्च 2023 को थाना प्रभारी घाटीगांव उनि शैलेन्द्र सिंह के नेतृत्व में घाटीगांव पुलिस की टीम ने मुखबिर के बताये स्थान निर्मल ढाबा के पीछे बने फार्म हाउस पर दबिश दी। दबिश के दौरान पुलिस टीम ने उक्त फार्म से एक संदिग्ध व्यक्ति को धरदबोचा। पकड़े गये व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह उक्त फार्म का मालिक है, पकड़े गये व्यक्ति की निशादेही पर पुलिस टीम द्वारा उसके फार्म से 185 लीटर अवैध कच्ची जहरीली शराब कीमती 20 हजार रूपये, जमीन में दबा कर रखे गये 03 खाली ड्रम एवं ड्रम से शराब निकालने वाली मशीन मिली, जिसे पुलिस द्वारा विधिवत जप्त किया गया। थाना घाटीगांव पुलिस द्वारा मौके से पकड़े गये आरोपी के विरुद्ध धारा 34 (2), 49 (क) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

जप्त मशरुका....

185 लीटर अवैध कच्ची जहरीला शराब कीमती 20 हजार रूपये, 3 खाली ड्रम एवं ड्रम से शराब निकालने वाली मशीन।

सराहनीय भूमिका.......

अवैध शराब के विरुद्ध की गयी कार्यवाही में थाना प्रभारी घाटीगांव उनि शैलेन्द्र सिंह, उनि0 राहुल सेंधव, सउनि सुरेश कुमार शर्मा, आर० दिगंबर जाट, चन्द्रशेखर जाट, हरगोविंद की सराहनीय भूमिका रही।

इनका कहना......

       पुलिस ने मुखविर की सूचना पर एक फार्म हाउस पर छापामार कार्यवाही करते हुए 185 लीटर हाथ भट्टी शराब जप्त की। माफियाओं ने भूमि के अंदर ड्रमों में शराब भरकर गाढ दी थी जिस शराब को क्षेत्र में सप्लाई की जाना थी। पुलिस ने एक माफिया को गिरफ्तार भी किया और माफिया के खिलाफ अपराध भी पंजीबद्ध किया है।

   शैलेन्द्र सिंह गुर्जर थाना प्रभारी घाटीगांव


Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag