- मिहोन पुलिसने 8 घंटो के अंदर अपहृत नावालिक वालक को किया गया

मिहोन पुलिसने 8 घंटो के अंदर अपहृत नावालिक वालक को किया गया

भिण्ड। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे एवं उप पुलिस अधीक्षक लहारअवनीश वंशल के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे, अपहृत नावालिक वालक/वालिकाओ के दस्तयावी अभियान के अंतर्गत थाना मिहोना में दिनांक 16. मार्च को फरियादी मलखान दौहरे निवासी काथा द्वारा अपने पुत्र प्रदाप दौहरे के दिनांक 15 मार्च को सुबह 7 बजे सकूल जाने की कहकर रात्रि 12 बजे तक घर बापस न आने के संबंध में रिपोर्ट की जिस पर से अपराध कायम कर मामले को गंभीरता से लेते हुए अपहृत वालक की दस्तयावी हेतु थाना प्रभारी मिहोना निरी राजेश सातनकर के द्वारा तत्काल टीम गठित की गई उक्त टीम द्वारा उक्त वड़ी मेहनत व लगन से अपराध में अपहृत वालक उम्र 13 वर्ष को दस्तयाव किया गया दस्तयावसुदा वालक के न्यायालय के पेश कर धारा 164 जा.फौ. के कथन लेखवद्ध कराये गये वाद कार्यवाही के दस्तयावसुदा वालक को उसके परिजनो को सुपुर्द किया गया। उक्त कार्यवाही में निरी.राजेश सातनकर, उनि प्रमोद सिंह तोमर, सउनि नरेश सिंह जादौन,प्र.आर.179 मुकेश सिंह, आर.1170 प्रदीत तोमरए,आर. 1142 जितेन्द्र सिंह गुर्जर,आर.1347 मनोज गुर्जर, आर.1201 शैलेन्द्र यादव, आर. चालक 124 धर्मेन्द्र सिंह तोमर की सराहनीय भूमिका रही है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag