-
नए मीडिया सेल का गठन तक पार्टी का कोई प्रवक्ता नहीं : मायावती
लखनऊ। बसपा सुप्रीमो और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने अपनी पार्टी को लेकर बड़ा ऐलान किया है। मायावाती ने कहा कि नए मीडिया सेल का गठन होने तक कोई भी पार्टी का प्रवक्ता नहीं है। इसकी जानकारी उन्होंने टवीट के द्वारा दी है। अपने ट्वीट में मायावती ने लिखा कि बीएसपी द्वारा पार्टी के मीडिया सेल का पुनर्गठन प्रस्तावित है। इस परिस्थिति में नए मीडिया सेल का गठन होने तक अब कोई पार्टी का प्रवक्ता नहीं है। उन्होंने कहा कि अतः धर्मवीर चौधरी सहित पार्टी के जो भी लोग मीडिया में अगर अपनी बात रखते हैं, तब वह उनकी निजी राय होगी, पार्टी का अधिकृत वक्तव्य नहीं।
बता दें कि मायावती के ट्वीट को चौधरी ने भी रिट्वीट किया है। दरअसल, मायावती का यह ऐलान उस समय में हुआ है जब पार्टी प्रवक्ता के रुप में चौधरी माफिया अतीक अहमद के परिवार का बचाव कर रहे हैं। इससे पहले मायावती ने पार्टी संस्थापक कांशीराम के जन्मदिन पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की और चुनावी सफलता और सत्ता की मास्टर चाबी हासिल कर विरोधियों को करारा जवाब देने का आह्वान किया था। बसपा सुप्रीमो ने सुबह पार्टी कार्यालय में कांशीराम को पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद आरोप लगाया कि कांशीराम और उनके अनुयायियों का अपमान किया गया।
मायावती ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा, ‘‘वंचित और शोषित ‘बहुजन समाज’ को राजनीतिक ताकत बनाकर परम पूज्य बाबासाहेब डॉ भीमराव आंबेडकर के स्वाभिमान आंदोलन को शक्ति और गति देने वाले कांशीराम जी को आज जन्मदिन पर अपार श्रद्धा-सुमन।’’
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!