-
JOB गई! GitHub ने भारत की इंजीनियरिंग टीम को निकाला, 140 से अधिक कर्मचारी प्रभावित
नई दिल्ली। भारत में माइक्रोसॉफ्ट की कंपनी गिटहब ने अपनी पूरी इंजीनियरिंग टीम को ही बाहर कर दिया है। अमेरिका के बाद गिटहब की दूसरी सबसे बड़ी इंजीनियरिंग टीम भारत में ही थी। इससे पहले खुद माइक्रोसॉफ्ट 10,000 कर्मचारियों को बाहर कर चुकी है। इस फैसले से 100 से अधिक कर्मचारियों पर असर पड़ेगा। खबरों के अनुसार, कंपनी ने इस मामले में कहा है कि यह फैसला रीऑर्गनाइजेशन प्लान के तहत लिया गया है। गिटहब ने फरवरी में बड़े पैमाने पर छंटनी के संकेत दिए थे।कंपनी ने इसे एक बेहद कठिन लेकिन जरूरी फैसला बताया है। उनका कहना है कि पैसे का निवेश सही जगह हो सके इस बात को ध्यान में रखते हुए हुए भी यह कदम उठाया गया है। गिटहब ने फरवरी में कहा था कि वह अपने कर्चमारियों की संख्या को 10 फीसदी कम कर देगी। गिटहब के सीईओ थॉमस डोमके ने कर्मचारियों को ईमेल किया है। ईमेल के अनुसार, कंपनी को आगे बढ़ाने के लिए यह कठिन फैसला लिया गया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि कंपनी कोई नई हायरिंग नहीं करने वाली है।गिटहब डेवलपर्स को उनके कोड संभालकर रखने में मदद करता है। यह एक क्लाउड आधारित सेवा है। इसके अलावा वह अपने कोड में जो भी बदलाव कर रहे हैं उनका ट्रैक रिकॉर्ड भी गिटहब पर दिखता है। इससे कोई भी सॉफ्टवेयर डेवलप करने में डेवलपर्स को आसानी होती है। गिटहब दो मुख्य सिद्धांतों पर काम करता है। एक है वर्जन कंट्रोल और दूसरा है गिट। वर्जन कंट्रोल में डेवलपर्स को कोड मैनेज करने और उसमें बदलावों को ट्रैक करने की सुविधा मिलती है। गिट एक ओपन सोर्स वर्जन कंट्रोल सिस्टम है। इसका मतलब है कि जो भी कोडबेस है वह हर डेवलपर के सिस्टम पर मौजूद होगा। बता दें कि छंटवी से पहले गिटहब के पास 3000 कर्मचारी थे। गिटहब एक ओपन सोर्स डेवलपर प्लेटफॉर्म है। भारत में इस प्लेटफॉर्म पर करीब 1 करोड़ डेवलपर हैं। वहीं, दुनियाभर में इनकी संख्या करीब 10 करोड़ है।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!