-
चंबल अंचल के गौरव थे आचार्य सन्मति सागर एवं ज्ञान सागर : जिनेश जैन
अंबाह । दिगंबर परंपरा के समाधिस्थ जैन संत आचार्य विद्या भूषण सन्मति सागर जी महाराज एवं आचार्य ज्ञानसागर जी महाराज का दीक्षा दिवस जैन बगीची परिसर में आर्यिका सृष्टि भूषण माताजी एवं विश्वयश मति माताजी के सानिध्य में मनाया गया इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जिनेश जैन ने कहा कि आंखे तीन प्रकार की होती है चमड़े की, बुद्धि की और हृदय की,चमड़े की आँख जब खुलती है तब उसे उठना कहते है बुद्धि की आँख खुलती है तब उसे समझना कहते है और हृदय की आँख खुलती है तब उसे जगना कहते है इसी तरह दीक्षा जगना है और व्रतों का संग्रह है, दीक्षा अनंत की यात्रा है अध्यात्म साधना का पथ है यह एक पवित्र संस्कार और जीवन की विशेष उपलब्धी है दीक्षा राग से वैराग्य, मृत्यु से अमरत्व, असत् से सत् और सुप्त से जागृत की अवस्था है श्री जैन ने कहा कि हर सम्प्रदाय में दीक्षा का महत्व है। जैन धर्म में और उसमें भी दिगम्बर परंपरा में दीक्षित होना विशिष्ठ सौभाग्य की बात है,जिनेश जैन ने बताया कि आचार्य सन्मति सागर जी एवं ज्ञान सागर जी महाराज आज के ही दिन दीक्षित हुए थे जिन्होंने जैन समाज के साथ-साथ संपूर्ण मानव जाति को आत्म कल्याण का मार्ग दिखाया था जिसके लिए हम सदैव उनके ऋणी रहेंगे आर्यिका सृष्टि भूषण माताजी ने कहा कि सत्यं शिवं सुन्दरं का नाम आचार्य आचार्य ज्ञान सागर एवं सन्मति सागर जी है दोनो ही संत एक एक उजाला थे जिन्होंने अपने धर्म प्रवचन के जरिये देश के कोने कोने में उजाला भरा था श्री विश्वयशमती माता जी ने कहा कि चंबल की धरती पुण्य शाली धरती है यहां पर आचार्य सन्मति सागर एवं ज्ञान सागर जी जैसे महान संतों ने जन्म लिया था जिनके मार्ग का अनुसरण करके लाखों लोग अपना आत्म कल्याण कर रहे हैं दोनो आचार्य शांति, शक्ति, सादगी की वह मूर्ति थे जिनकी मानवीय आकृति में ईश्वरीय आभा झलकती थी माताजी ने कहा कि दीक्षा जीवन का सौभाग्य है आचार्य श्री का दीक्षा दिवस भी हमे आत्म कल्याण प्रेरणा देता हैं। इसके साथ ही आयोजन में श्री सर्वतोभद्र महामंडल विधान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले महिला पुरुष एवं बालिकाओं के मंडल का सम्मान किया गया इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजलि जैन, जिनेश जैन,राकेश भण्डारी, विमल भंडारी,अजय जैन पत्रकार, विमल जैन राजू,आशीष शर्मा,कुलदीप जैन,सौरभ जैन आदि मौजूद थे।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!