- अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल बाइक सवार युवक की मौत

अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल बाइक सवार युवक की मौत

भोपाल। मिसरोद थाना इलाके में तीन दिन पहले अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल बाइक सवार युवकों में से एक युवक की मौत हो गई, वहीं उसके साथी का इलाज जारी है। पुलिस के मुताबिक सांई पार्क मिसरोद में रहने वाले 52 वर्षीय नर्मदाप्रसाद गांगिया कारपेन्टर का काम करते हैं। बीते गुरुवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे वह अपने साथी कारपेन्टर मांगीलाल (56) निवासी सांई पार्क के साथ काम के चलते मिसरोद से हनुमान नगर जा रहे थे। रास्तें में सकलेचा अस्पताल चौराहा पर कट पाइंट पर एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। जोरदार टक्कर लगने से दोनों चलती बाइक सहित सड़क पर गिरकर काफी दूर तक घिसटते हुए गए थे। घटना में दोनों को सिर, चेहरे, सहित शरीर के कई हिस्सो में गंभीर चोटे आई थी। आसपास के लोगो की मदद से दोनों घायलो को इलाज के लिये एम्स हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहॉ मांगीलाल को अधिक चोटे आने के कारण उसकी हालत लगातार नाजूक होती गई, आखिरकार बीती बह उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। हॉस्पिटल से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर टक्कर मारकर फरार वाहन चालक की तलाश शुरु कर दी है।




Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag